दुनिया के सबसे तेज धावक जमैका के उसैन बोल्ट (34) कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बोल्ट ने 21 अगस्त को अपने 34वें बर्थडे की पार्टी जमैका में ही मनाई थी। इसके बाद उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। Sprinter King Usain Bolt Covid 19 Positive After His Birthday Party
Usain Bolt Coronavirus Tests Positive For COVID 19
जमैका के स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार देर रात इस बात की पुष्टि कर दी है कि 100m और 200m दौड़ में वर्ल्ड रेकॉर्ड बनाने वाला यह धावक कोरोना वायरस (Usain Bolt ill of Coronavirus) की चपेट में आ चुका है।
11 बार के वर्ल्ड चैम्पियन बोल्ट ने 2017 में लंदन वर्ल्ड चैम्पियनशिप के बाद संन्यास ले लिया था। आखिरी टूर्नामेंट में बोल्ट ने सिल्वर मेडल जीता था।
उन्होंने कहा था कि सुरक्षा के लिहाज से मैंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है और आराम से हूं। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘सुरक्षित रहो मेरे लोगो।’
रिपोर्ट आने से पहले बोल्ट ने लिखा था, ‘सोशल मीडिया का कहना है कि मैं कोरोना पॉजिटिव हूं. शनिवार को जांच कराई है. सबसे अलग रह रहा हूं.’ उधर, डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, ‘जमैका के रेडियो स्टेशन ‘नेशनवाइड90एफएम’ ने कहा कि बोल्ट इस बीमारी के संपर्क आ गए हैं और परिणामस्वरूप अब वह सेल्फ आइसोलेशन में रहेंगे.’
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि 34 साल के बोल्ट का कुछ दिन पहले कोविड-19 टेस्ट किया गया था और रविवार को उनके इस बीमारी से संक्रमित होने की खबर आई है.