Shahdol Mining Accident : शहडोल में खदान धंसने से 6 की मौत, 4 की हालत गंभीर

0
106
Shahdol Mining Accident : शहडोल में खदान धंसने से 6 की मौत, 4 की हालत गंभीर
Shahdol Mining Accident : शहडोल में खदान धंसने से 6 की मौत, 4 की हालत गंभीर

मध्य प्रदेश में हादसा : शहडोल में खदान धंसने से 6 की मौत, 4 की हालत गंभीर; 6 दबे होने की आशंका. Shahdol Mining Accident : Madhya Pradesh Villagers Killed as Mining Accicent Today In Shahdol.

  • यह घटना शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना के पपरेड़ी गांव की है.
  • प्रशासन की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई है। शवों को बाहर निकाला गया है, बचाव कार्य जारी है।
  • कलेक्टर सत्येंद्र सिंह और एसपी सत्येंद्र शुक्ला मौके पर पहुंच गए हैं। गंभीर घायलों को अस्पताल भेजा जा रहा है। 
  • जेसीबी से मिट्टी हटाई जा रही है, लेकिन बारिश के कारण बचाव के काम में रुकावट आ रही है
  • मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजन को 4-4 लाख की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया
  • Shahdol Mining Accident : जानकारी मिलने के बाद निवारी विधायक शरद कौल मौके पर पहुंच चुके हैं। बचाव कार्य में जुटे लोगों का कहना है कि खदान का मलवा ज्यादा होने के कारण अंदर फसे लोगों को निकालने में काफी परेशानी हो रही थी जिसके लिए जेसीबी मशीन बुलाई गई और फिर लाशों को निकालने का सिलसिला शुरू किया गया है। 
जेसीबी मशीन से खदान में धंसी मिट्‌टी हटाई जा रही है। इसके नीचे अभी 6 लोगों के दबे होने की आशंका है।