HomeNEWSEntertainment NewsSadak 2 Trailer Boycott: ट्रेलर रिलीज के बाद फूटा लोगों का गुस्सा

Sadak 2 Trailer Boycott: ट्रेलर रिलीज के बाद फूटा लोगों का गुस्सा

Sadak 2 Trailer Boycott: ट्रेलर रिलीज के बाद फूटा लोगों का गुस्सा. महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) की अपकमिंग फिल्म ‘सड़क 2 (Sadak 2)’ तो पहले से ही नेपोटिज्म विरोधियों के निशाने पर थी. Alia Bhatt Sadak 2 trailer troll on social media boycott film.

Sadak 2 Trailer Massive Trolling/ Boycott

  • आलिया भट्ट, संजय दत्त और आदित्य रॉय कपूर की ‘सड़क 2’ का ट्रेलर हुआ रिलीज।
  • लोगों का फूटा गुस्सा कहा नहीं देखेगें स्टार किड्स की फिल्म
  • कुछ घंटों में हजारों लोगों ने किया नापसंद
  • जिसके चलते इस ट्रेलर को लाइक्स से ज्यादा डिस्लाइक्स मिल रहे हैं.
  • महेश भट्ट के निर्देशन में बन रही सड़क 2 आलिया के लिए बड़ी फिल्म मानी जा रही है.
  • उन्होंने अपने पिता संग इस प्रोजेक्ट पर खूब मेहनत की है.
  • लेकिन नेपोटिज्म को लेकर चल रही डिबेट ने उनकी फिल्म को सवालों के कठघरे में खड़ा कर दिया है.
  • हालत ये हो गई है कि लोग फिल्म के बायकॉट की मांग कर रहे हैं.

इस ट्रेलर को लाइक्स से ज्यादा डिस्लाइक्स मिल रहे हैं.

ट्रेलर रिलीज के बाद फूटा लोगों का गुस्सा
ट्रेलर रिलीज के बाद फूटा लोगों का गुस्सा

Netizens Say ‘Boycott Film, Mahesh Bhatt’

12 अगस्त को तड़के ही जब संजय दत्त के फैंस उनके लंग कैंसर की खबर से चिंता ही जता रहे थे, भट्ट साहब ने मौका देखकर मूवी का ट्रेलर भी लॉन्च कर दिया. ट्रेलर में संजय दत्त ही छाए हुए हैं. उससे साफ लगता है कि संजय दत्त की बीमारी की खबर को भी भुनाने की कोशिश की गई है, लेकिन हिंदूवादियों के नाराज होने की वजह दूसरी है और वो है विलेन के तौर पर एक बाबा और उसका आश्रम दिखाया जाना. मकरंद देशपांडे इस मूवी में विलेन के तौर पर हैं और ट्रेलर में उनका आश्रम औऱ उनके शिष्य गंदे कामों में लिप्त दिखाए गए हैं. हालांकि उनको भगवा कपड़े पहनाने से परहेज बरता गया है, एक साधु से ज्यादा तांत्रिक के वेश में दिखाया गया है.

Netizens Troll Alia Bhatt

Rahul
Hi, I am a blogger. I created this blog to share Quotes, SMS, Wishes, Pics, Images, Shayari, Status, wallpaper.
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

Riya sharma on Maa Shayari Images Hindi
nagendra singh on Yaadein Shayari In Hindi
whatsapp status market on maharana pratap ki photo, quotes