देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच रेलवे बोर्ड का बड़ा फैसला : 12 अगस्त तक रेगुलर ट्रेनें नहीं चलेंगी, Regular Passenger Trains Canceled Till 12 August. 12 अगस्त तक की बुकिंग है तो 100% रिफंड; 230 स्पेशल ट्रेनें चलती रहेंगी.
- 12 अगस्त तक सभी रेग्युलर ट्रेनें कैंसल कर दी गई हैं
- टिकट बुकिंग पर मिलेगा 100 फीसदी रिफंड
- रेलवे ने पहले 30 जून तक रेगुलर ट्रेन सेवा बंद करने का फैसला लिया था
- अभी करीब 230 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं, ये चलती रहेंगी
- 1 जुलाई से 12 अगस्त के बीच सफर करने के लिए अगर किसी ने टिकट बुक करवाया है तो वह कैंसिल माना जाएगा। हालांकि, रेलवे ने साफ किया है कि टिकट का 100% रिफंड दिया जाएगा।
- पिछले दिनों रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव कहा था कि चल रही स्पेशल ट्रेनें अपनी कुल यात्री क्षमता का 76 फीसद ही भर पा रही हैं। इससे स्पष्ट संकेत मिलने लगे थे कि फिलहाल अन्य ट्रेनों का संचालन संभव नहीं हैं।