rajput shayari hindi me, hindi rajput shayari, शेर के बेटे शेर के नाम से ही जाने जाते हैं..!
लाखों के बीच ठाकुर अलग पहचाने जाते हैं!!👌
#Royal ठाकुर
हर तलवार पे Thakuro की कहानी है तभी तो ये दुनिया Thakuro की दीवानी है
चीर कर बहा दो लहू, दुश्मन के सीने का!
यही तो मजा है, #ठाकुर👑 होकर जीने का!!
अकड़ वाले ठाकुरजंग खाई तलवार से युद्ध नही लड़े जाते, लंगडे घोड़े पे दाव नही लगाये जाते,वीर तो लाखों होते है पर सभी महाराणा प्रताप नही होते, पूत तो होते है धरती पे सभी… पर सभी “राजपूत” नही होते.
rajput shayari in hindi, rajput hindi shayari
ना चाँद की चाहत न तारो की फरमाईस हर जन्म राजपूती धर्म ही मिले बस यही मेरी ख्वाईश हे
कोशिश तो सब करते है ,लेकिन सबको हासिल ताज़ नहीं होता ,शोहरत तो कोई भी कमा ले लेकिन ठाकुरो वाला अंदाज़ नहीं होता!
माना की हमारे पुरखो के कई महल आज विराना है, पर हमारी रगों में खून तो आज भी राजपुताना है
rajput attitude shayari, rajput banna shayari
है लहू जिनका मेरी रगों में तेवर भी उन्हीं का वरदान है
शान से जीना सिखाया जिसने महाराणा उनका नाम है !दुनिया में सब कुछ मिल जायेगा पर
राजपुताना की शान और संस्कृति कंही ओर नही मिलेगी !मान मर्यादा अनुशाशन , यही पहचान हमारी है।#ठाकुर है हम , उची शान हमारी है।राजपूत स्टेटस
shayari rajput, royal rajput shayari
बाप के सामने अयाशी और
राजपूत के सामने बदमाशी
बेटा भूल कर भी मत करिओ !ज़ुल्म की पहचान मिटा के रख दें ठाकुर,
चाहे तो कोहराम मचा के रख दें ठाकुर ,
अभी सूखे पत्तो की तरह बिखरे है हम ठाकुर,
अगर हो जाये एक तो दुनिया हिला के रख दें ठाकुर..!!!सर पे हे केसरिया साफा , मुख पे हे सोने सी आभा’ जब हाथ मे लेते हैं तलवार, दुनिया करती है कोटि कोटि आभार
rajput ki shayari, shayari of rajput
अभी तो आँख उठाकर देखा है इतने में डर गया तलवार उठा कर देखेंगे तो मर मत जाना।
रण में जीना रण में मरना यही राजपूताना का धर्म है
तलवार हाथ में बंदुक काख में
सिर पे केसरिया साफा यही राजपूताना की शान है !जब ठाकुर सिंहासन पर बैठते हैं तो,#राजा कहलाते है ,#जब ठाकुर घोङे पर सवार होते तो, योध्दा कहलाते है! जब ठाकुर किसी की जान बचाते है तो, श्रत्रिय कहलाते है! #जब ठाकुर किसी को वचन देते है तो “राजपुत” कहलाते है !
rajput baisa shayari, shayari on rajput in hindi
अपनी ताकत पर घमंड और कमजोरी पर पर्दा डालना औरो का काम है ,भीड़ में भी अकेले खड़े रहे वो सिर्फ ठाकुर शेरों का काम है।
ताज की फिक्र तो बादशाह को होती हैं हम तो राजपूत हैं , हमारी सियासत हम खुद लेकर चलते हैं
शीश कटे पर झुके नहीं, आगे बढ़े पर रुके नहीं, लड़े आंधी और तूफानों में, आत्म गौरव है राजपूतानो में !!
shayari on rajput, rajput shayari hindi
जिनके कुल में पैदा हुए पृथ्वीराज महान है , भूल न जाना की हम उन पुरखो की संतान है। राणा प्रताप और हठी हमीर सांगा का स्वाभिमान है , कुम्भा भोज अमर सिंह और दुर्गा दास महान है , भूल न जाना के हम उन सिंहो की संतान है।
खून अभी वो ही है ना ही शोक बदले
ना ही जूनून सून लो फिर से रियासते
गयी है रूतबा नही रौब ओर खोफ आज
भी वही हें !असली #ठाकुर*अन्य के लिए जो रक्त बहायेमातृभूमि का जो देशभक्त कहलायेगर्जन से शत्रु का तख़्त हिलायेअसुरो से पृथ्वी को विरक्त करायेवही असली ठाकुर कहलाये.!!
hindi shayari rajput, shayari in hindi rajput
मैं झुक नहीं सकता मैं शौर्य का अखंड भाग हूँ
जला दे जो दुश्मन की रूह तक मैं वही राजपूत की औलाद हूँ !Ho ske to dilo me rahna seekho,
guroor me to har koi rahta hai…❤
#ProUd to be a #ThAkUrहम पर ऊँगली सोच समझ कर उठाना
#हम #ठाकुर हे मारते नहीं , मार डालते हे।
rajput shayari free download, rajput shayari status
जब आँख खुले तो धरती राजपुताना की हो
#जब आँख बंद हो तो यादे #राजपुताना की हो
मैं मर भी जाऊ तो कोई गम नहीं लेकिन मरते वक्त मिटटी राजपुताना की हो !हम जीस से प्यार करते हैं,
उसकी धडकन तक चुरा लेते हैं..
सोचो उसका क्या हाल होगा
जीसपे हम वार करेंगे?
!!!!……Royal Thakur Style…..!!!!शेर का मुखौटा लगाकर कोई शेर यहीं बनता ,भाला उठाकर कोई राणा प्रताप नहीं बनता ,रणभूमि में पता चलता है योद्धाओं का ,मूछों की मरोड़ी लगाने से कोई ठाकुर नहीं बनता !!