Rajouri Encounter : security force Killed Terrorist in an encounter. जम्मू के राजौरी में एनकाउंटर, साउथ कश्मीर से मुगल रोड के रास्ते कालाकोट पहुंचे आतंकी; सुरक्षाबलों ने घेराबंदी की, अब तक एक आतंकी ढेर.

- जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सुरक्षा बलों के हाथ लगी बड़ी कामयाबी. सुरक्षा बलों ने एनकाउंटर में एक आतंकवादी को मार गिराया. इलाके में और आतंकवादियों के छिपे होने की आशंका, एनकाउंटर
-
सुरक्षाबलों के मुताबिक आतंकी एंटी टेरर ऑपरेशन से डर कर दक्षिण कश्मीर से अपना बेस राजौरी और पुंछ में शिफ्ट कर रहे हैं
- तीन दिन पहले राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा से घुसपैठ की कोशिशें हुई थीं, नौशेहरा में सेना ने तीन घुसपैठियों को मार गिराया था
-
Jammu and Kashmir: Security Forces have neutralized one terrorist in an encounter in the Kalakote area of Rajouri.
— ANI (@ANI) June 4, 2020
- सेना ने मयारी इलाके में इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर घेराबंदी कर गुरुवार शाम को सर्च ऑपरेशन चलाया था। रिपोर्ट के मुताबिक, चार आतंकी उस इलाके में फंसे हैं।
-
Jammu & Kashmir: One terrorist neutralised in an encounter with security forces in Kalakote area of Rajouri last night. The area has been cordoned off. Search operation is underway. (Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/hRy9lXIVk4
— ANI (@ANI) June 5, 2020
- इसी राजौरी जिले में सुंदरबनी सेक्टर में पाकिस्तान की सेना ने सीजफायर वॉयलेशन किया। इसमें सेना का एक जवान शहीद हो गया है।
- फिलहाल ये तय नहीं है कि ये आतंकी किस संगठन से हैं। देर रात तक इलाके में रुक-रुककर फायरिंग हो रही थी। सेना के पीआरओ ने ये कंफर्म किया है कि उन्होंने एक आतंकी को मार गिराया है।
केरल में गर्भवती हथिनी को खिलाया पटाखे से भरा अनानास, दर्दनाक मौत