Rajasthan Politics News : सचिन पायलट को राजस्थान के डिप्टी सीएम पद से हटाया गया

0
89
Rajasthan Politics News : सचिन पायलट को राजस्थान के डिप्टी सीएम पद से हटाया गया
Rajasthan Politics News : सचिन पायलट को राजस्थान के डिप्टी सीएम पद से हटाया गया

Rajasthan Politics News: सचिन पायलट को राजस्थान के डिप्टी सीएम पद से हटाया गया. Rajasthan Government Crisis: Sachin Pilot dropped as deputy CM, fired as state party chief.

  • विधायक दल की बैठक में नहीं पहुंचे सचिन पायलट समेत 3 मंत्रियों को बर्खास्त करने का फैसला, प्रदेश अध्यक्ष पद से भी हटाए गए
  • सचिन पायलट के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के तहत सचिन पायलट, विशवेंद्र सिंह और रमेश मीणा को मंत्री पद से हटाया गया है.
  • जयपुर में 2 दिन में 2 बार विधायक दल की बैठक हुई, सचिन पायलट और उनके विधायक नहीं पहुंचे

Rajasthan Politics News Update

  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का 109 विधायक होने का दावा, कहा- सरकार को खतरा नहीं
  • पायलट खेमे ने कहा- हमारे पास 30 से ज्यादा विधायक, सरकार बहुमत साबित करे
  • विधायक दल की बैठक सुबह 10:30 बजे होनी थी, लेकिन यह एक घंटे देरी से 11:30 बजे शुरू हुई। बगावत पर उतरे पायलट और उनके समर्थक विधायकों का इंतजार किया गया। इससे पहले पायलट को इस बैठक के लिए न्योता भेजा गया था। हालांकि, पायलट खेमे ने फिर आने से इनकार कर दिया।

राजस्थान विधानसभा की मौजूदा स्थिति: कुल सीटें: 200

पार्टी विधायकों की संख्या
कांग्रेस 107
भाजपा 72
निर्दलीय 13
आरएलपी 3
बीटीपी 2
लेफ्ट 2
आरएलडी  1

 

  • कांग्रेस पायलट को मनाने में जुटी है। सोमवार को राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के अलावा पी. चिदंबरम और केसी वेणुगोपाल ने उनसे संपर्क साधा था। कांग्रेस सूत्रों ने कहा कि पायलट समझौते को राजी नहीं हुए। उन्होंने राहुल गांधी के साथ मुलाकात से भी इनकार कर दिया।