बदलना आता नही हमे मौसम की तरह
हर एक रुत में तेरा इंतज़ार करते है
ना तुम समझ सकोगे जिसे कयामत तक
कसम तुम्हारी तुम्हे हम इतना प्यार करते है
pyar bhari shayari
“अधूरे मिलन की आस हैं जिंदगी,सुख-दुःख का एहसास हैं जिंदगी,फुरसत मिले तो ख्वाबो में आया करो,आप के बिना बड़ी उदास हैं जिंदगी “
pyar ki dard bhari shayari
किसकी खातिर अब तु धड़कता है ऐ दिल
अब तो कर आराम, कहानी खत्म हुई
Pyar bhari shayari
हमारी गलतियों से कही टूट न जाना,
हमारी शरारत से कही रूठ न जाना,
तुम्हारी चाहत ही हमारी जिंदगी हैं,
इस प्यारे से बंधन को भूल न जाना.
pyar bhari shayari image
हमारी ज़िंदगी तो कब की बिखर गयी,
हसरते सारी दिल में ही मर गयी,
चल पड़ी वो जब से बैठ के डोली में,
हमारी तो जीने की तमन्ना ही मर गयी।
वो वक़्त वो लम्हे कुछ अजीब होंगे!
दुनिया में हम खुश नसीब होंगे!
दूर से जब इतना याद करते है आपको!
क्या होगा जब आप हमारे करीब होंगे?
पहली मोहब्बत मेरी हम जान न सके,
प्यार क्या होता है हम पहचान न सके,
हमने उन्हें दिल में बसा लिया इस कदर कि,
जब चाहा उन्हें दिल से निकाल न सके।
romantic pyar bhari shayari
कोई कहता है प्यार नशा बन जाता है!
कोई कहता है प्यार सज़ा बन जाता है!
पर प्यार करो अगर सच्चे दिल से, तो वो प्यार ही जीने की वजह बन जाता है
दिल को था आपका बेसबरी से इंतजार!
पलके भी थी आपकी एक झलक को बेकरार!
आपके आने से आयी है कुछ ऐसी बहार!
कि दिल बस मांगे आपके लिये खुशियाँ बेशुमार!
pyar bhari shayari hindi mai
न दिल में बसाकर भुलाया करते हैं,
ना हँसकर रुलाया करते हैं,
कभी महसूस कर के देख लेना,
हम जैसे दिल से रिश्ते निभाया करते है।
romantic pyar bhari shayari
ek ek hurf ka andaaz badal rakkha hai
aaj se maine tera naam gajal rakkha hai
meine saakho ki mohabbat ka bharam todh diya
maine kamre mein bhi ek taj mahel bana rakkha hai
खुबसूरत इन्सान से मोहब्बत नही होती- बल्कि
जिस इन्सान से मोहब्बत होती है वो खुबसूरत लगने लगता है
सुनो! या तो मिल जाओ, या बिछड जाओ
यू सासो मे रह कर बेबस ना करो
hindi pyar bhari shayari
रुठने मनाने के सिलसिले को ख़त्म कर देते हैं,
एक दूजे के जज़्बात अपने दिलों से भांप लेते हैं,
ना मिलने की खुशियाँ हो न गम हो बिछड़ने के,
चलो कुछ अपनों के दिलों की सच्चाई नाप लेते हैं.
मेरी बस एक तमन्ना थी जो हसरत बन गयी,कभी तुमसे दोस्ती थी अब मोहब्बत बन गयी,कुछ इस तरह शामिल हुए तुम ज़िन्दगी में की,सिर्फ तुझे ही सोचते रहना मेरी आदत बन गयी |
pyar bhari shayari in hindi
“उसकी याद हमें बेचैन बना जाती हैं,
हर जगह हमें उसकी सूरत नज़र आती हैं,
कैसा हाल किया हैं मेरा आपके प्यार ने,
नींद भी आती हैं तो आँखे बुरा मान जाती हैं.”
romantic pyar bhari shayari
लेके चले थे तूफान ठोकरों का दर ना था
संग था कारवां बिछड़ने का गम ना था
आर्जो थी साथ रहने की इम्र भर लेकिन मिलने का वक़्त ना था
कोशिश तो बोहत की मगर नज़रें मिलाने का दम ना था
प्यार हो जाता है करता कौन हैं ?
हम तो कर देंगे प्यार में जान भी कुरबान..
लेकिन पता तो चले कि..
हम से प्यार करता कौन हैं
pyar bhari shayari in hindi 140 words
ना मैं शायर हूँ ना मेरा शायरी से कोई वास्ता,,
बस शौक बन गया है, तेरी यादो को बयान करना ,
“हर वक्त मुस्कुराना फिदरत हैं हमारी,
आप यूँ ही खुश रहे हसरत हैं हमारी,
आपको हम याद आये या ना आये,
आपको याद करना आदत हैं हमारी.”
tere piyaar ka kitna khubsurta ahesaas hai
lagta hai jaise ki to har pal mere saath hai
pyar bhari shayari in hindi 140 words
तेरे ख्याल से ही एक रौनक आ जाती है दिल में
तुम रूबरू आओगे तो जाने क्या आलम होगा
पत्थर के दिल में भी जगह बना ही लेता है
ये प्यार है अपनी मंजिल को पा ही लेता है
जिन्हें पता है कि अकेलापन क्या होता है, वो लोग,
दूसरों के लिए हमेशा हाजिर रहते हैं.,
कुछ नशा तेरी बात का है,
कुछ नशा धीमी बरसात का है,
हमे तुम यूँही पागल मत समझो,
ये दिल पर असर पहली मुलाकात का है!!
pyar bhari shayari
मोहब्बत तोबारिश हैजिसेछूनेकी ख्वाहिश में
हथेलियांतोगीलीहोजातीहै…
मगरहाथहमेशाखालीहीरहतेहैं
“हम वो नहीं की भूल जाया करते हैं,
हम वो नहीं जो निभाया करते हैं,
दूर रहकर मिलना सायद मुस्किल हो,
पर याद करके सांसो में बस जाया करते हैं.”
hindi pyar bhari shayari
सिर्फ एक बात ही सीखी है हुस्न आँख वालो से
हसीन जिस की जितनी अदा है वो उतना ही बेवफा है
pyar bhari hindi shayari
प्यार का तोफा हर किसी को नहीँ मिलता
ये वो फूल है जो हर बाग मे नही खिलता
इस फ़ूल को कभी टूटने मत देना
क्योकि टूटा हुआँ फूल वापीस नहीँ खिलता
तमन्नाओ की महफ़िल तो हर कोई सजाता है,,
पूरी उसकी होती है जो तकदीर लेकर आता है.,
वजह पूछोगे तो सारी उम्र गुजर जाएगी…
कहा ना अच्छे लगते हो तो,बस लगते हो….!
pyar bhari hindi shayari
अय दिल ये तूने कैसा रोग लिया,
मैंने अपनों को भुलाकर,
एक गैर को अपना मान लिया
“दिन तेरे ख़याल में गुजर जाता हैं,
रातों को भी ख़याल तेरा ही आता हैं,
कभी ये ख़याल इस तरह बढ़ जाता है की,
आयने में भी तेरा ही चेहरा नज़र आता हैं.”
इनकार करते करते इकरार कर बैठे
हम तो एक बेवफा से प्यार कर बैठे
Inakaar Karate Karate Ikaraar Kar Baithe
Ham To Ek Bewafa Se Pyaar Kar Baithe
pyar bhari shayari download
पहले तुझको तमन्ना मेरी थी और मुझ को तमन्ना तेरी थी
अब तुझको तमन्ना किसी और की है जा अब तेरी तमन्ना कौन करे
रूठा अगर तुझसे तो इस अंदाज से रूठूंगा ,,
तेरे शहर की मिट्टी भी मेरे बजूद को तरसेगी,
आकर ज़रा देख तो तेरी खातिर हम किस तरह से जिए,
आंसु के धागे से सीते रहे हम जो जख्म तूने दिए
pyar bhari shayari in hindi
“उनका हाल भी कुछ आप जैसा ही होगा,
आपका हाले दिल उन्हें भी महसूस होगा,
बेकरारी के आग में जो जल रहे हैं आप,
आपसे ज्यादा उन्हें इस जलन का एहसास होगा.”
pyar bhari shayari download
मासूम चहेरा निगाहें फरेबी लबो पे हँसी और में जगह है
मिले यार यहाँ तेरे जैसा आये सनम तो दुस्मानो की ज़रूरत किया है
विश्वास करने वाले से ज्यादा
बेवकूफ विश्वास को तोड़ने वाला होता है
क्योंकि…..
वो सिर्फ एक छोटे से स्वार्थ के लिये
एक प्यारे से मनुष्य को खो देता है
pyar bhari shayari download
बेवजह अब ज़िन्दगी में प्यार के बीज न बोए कोई.
मोहब्बत के पेड़ हमेशा ग़म की बारिश ही लाते है.
“वो वक्त वो लम्हे अजीब होंगे,
दुनियाँ में हम खुश नशीब होंगे,
दूर से जब इतना याद करते हैं आपको,
क्या हाल होगा जब आप हमारे करीब होगे.”
भूल जाए तुमको कोई इरादा नहीं हैं,
तेरे सिवा किसी और से वादा नहीं नहीं हैं,
निकाल देते दिल से शायद तुमको….
मगर इस नादान दिल में दरवाजा नहीं हैं।
pyar bhari shayari image
सुनते नहीं क्यु दिल की पुकारे ,बेताब कर गए हे आपके नज़ारे ,चलो बेगाना करके इस जहाँ को ,बन जाओ ना तुम हमदम हमारे.
प्यार,,,,प्यार भी कभी पूरा होता है?
इसका तो पहला अक्षर ही अधूरा होता है.
सिर्फ इशारों में होती महोब्बत अगर,इन अलफाजों को खुबसूरती कौन देता?बस पत्थर बन के रह जाता “ताज महल”अगर इश्क इसे अपनी पहचान ना देता..
pyar bhari shayari image
दिल का क्या कसूर होता है,
कसूर तो आँखो का होता है
प्यार आँखो से होता है,
और दर्द दिल को होता है.
pyar bhari shayari hindi me
उनकी चाहत में हम कुछ इस तरह बंधे है
की वो साथ भी नहीं और हम अकेले भी नहीं
आदत बदल दू कैसे तेरे इंतेज़ार की,
ये बात अब नही है मेरे इकतियार की,
देखा भी नही तुझ को फिर भी याद करते है,
बस ऐसी ही खुश्बू है दिल मे तेरे प्यार की।
pyar bhari shayari image
उसका इल्जाम है
वह लगातार ताकता है मुझे
लेकिन यह तो बता
की ‘ मै ताकता हूँ’
यह पता कैसे चला तुझे
प्यार तो ज़िन्दगी को सजाने के लिए है,
पर ज़िन्दगी बस दर्द बहाने के लिए है,
मेरे अंदर की उदासी काश कोई पढ़ ले,
ये हँसता हुआ चेहरा तो ज़माने के लिए है।
इश्क मुहब्बत तो सब करते हैं!
गम – ऐ – जुदाई से सब डरते हैं
हम तो न इश्क करते हैं न मुहब्बत!
हम तो बस आपकी एक मुस्कुराहट
पाने के लिए तरसते हैं!
pyar bhari shayari image
ज़िंदगी से अपना हर दर्द छुपा लेना,
ख़ुशी न सही गम गले लगा लेना,
कोई अगर कहे मोहब्बत आसान है,
तो उसे मेरा टूटा हुआ दिल दिखा देना।
गम ने हसने न दिया, ज़माने ने रोने न दिया!
इस उलझन ने चैन से जीने न दिया!
थक के जब सितारों से पनाह ली!
नींद आई तो तेरी याद ने सोने न दिया!
इंतेज़ार रहता है हर शाम तेरा,
रातें काट ते है ले ले के नाम तेरा,
मुद्दत से बैठी हू ये आस पाले,
शायद अब आ जाए कोई पैगाम तेरा।
बेताब तमन्नाओ की कसक रहने दो!
मंजिल को पाने की कसक रहने दो!
आप चाहे रहो नज़रों से दूर!
पर मेरी आँखों में अपनी एक झलक रहने दो!