Punjab back to strict lockdown on weekends, holidays after spike in cases

0
95
Punjab back to strict lockdown on weekends, holidays after spike in cases
Punjab back to strict lockdown on weekends, holidays after spike in cases

पंजाब में फिर से लॉकडाउन लागू, वीकेंड और सार्वजनिक छुट्‌टी पर बिना पास नहीं घूम सकते बाहर. Punjab back to strict lockdown on weekends, holidays after spike in cases

लोगों को घरों में रखने के लिए पंजाब सरकार सख्त हुई, वीकेंड और सार्वजनिक छुट्‌टी पर बिना पास नहीं घूम सकते बाहर

पंजाब में बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए पंजाब सरकार ने राज्य में शनिवार और रविवार लॉकडाउन लागू रखने का फैसला किया है।

बीते दो महीने में कोरोना संक्रमण चरम पर है, जिस पर विचार के लिए गुरुवार को कैबिनेट की बैठक हुई

बैठक के बाद मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने साफ किया-बिना ई पास लोगों के घर से बाहर निकलने पर पूरी पाबंदी

Punjab back to strict lockdown : अब हर वीकेंड कोई भी दुकान, बाजार व दफ्तर नहीं खुलेंगे। सिर्फ औद्योगिक इकाइयां खुल सकती हैं। साथ ही जरूरत के सामान की दुकानें करियाना, दूध, दवाइयों की दुकानें खुली रहेंगी।

इसके अलावा इन दिनों में राज्य में ट्रांसपोर्टेशन पर भी रोक लगा दी गई है। आदेशों अनुसार सिर्फ ई-पास वालों को ही कहीं पर आने जाने की इजाजत दी जाएगी। 

दिल्ली से आने वालों को सर्टीफिकेट देना जरुरी होगा क्योंकि दिल्ली से हर रोज 500 से 800 वाहन पंजाब में आ रहे हैं। 

बता दें कि पंजाब में कोरोना महामारी के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। अमृतसर, जालंधर और पठानकोट जिलों में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। अमृतसर में पिछले 24 घंटों के दौरान जहां 3 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 30 से अधिक पॉजीटिव मामले सामने आ चुके हैं। इसके अलावा राज्यभर में कोरोना मरीजों की संख्या 2900 से पार हो चुकी है। 

Source 1 2

2 lashkar terrorists arrested in pathankot