PNB में दिनदहाड़े 60 लाख की लूट, PNB Robbery Patna

0
206
PNB में दिनदहाड़े 60 लाख की लूट, PNB Robbery Patna
PNB में दिनदहाड़े 60 लाख की लूट, PNB Robbery Patna

PNB Robbery Patna : Bihar Robbers Looted 60 lakhs from Patna Punjab National Bank. पंजाब नेशनल बैंक में दिनदहाड़े 60लाख की लूट, हथियार के बल पर कर्मियों को बनाया बंधक.

  • PNB Robbery Patna : पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों की पहचान करने में जुटी है. बताया जा रहा है कि, लुटेरों ने बैंके कर्मियों को बंधक बनाकर घटना को अंजाम दिया.
  • बदमाशों के भाग जाने के बाद बैंक कर्मियों ने पुलिस को सूचना दी
  • अपराधियों ने बैंक में लगा डीवीआर भी तोड़ दिया
लुटेरों ने बैंक में लगे डीवीआर को तोड़ दिया।
लुटेरों ने बैंक में लगे डीवीआर को तोड़ दिया।
  • घटना सोमवार दोपहर करीब 3:30 बजे की है। 
  • पटना के बेउर मोड़ स्थित पीएनबी (PNB) की अनीसाबाद शाखा में 60 लाख की लूट हो गई, जानकारी के अनुसार, 8 से 10 की संख्या में आए लूटेरों ने बैंक की शाखा से 60 लाख रुपए लूट लिए और फिर मौके से फरार हो गए.
  • बैंक में घुसते ही अपराधियों ने पिस्टल लहराया और बैंक के कर्मियों व ग्राहकों को बंधक बना लिया। इसके बाद अपराधियों ने बैंक मैनेजर से कैश रूम की चाबी ली। अपराधियों ने कैश रूम में रखे सारे रुपए बैग में भर लिए और भाग निकले।
  • इधर, घटना की सूचना पाकर एसएसपी समेत पुलिस के तमाम आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच में जुट गए. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों की पहचान करने में जुटी है.

REFERENCE 1 2