HomeNEWSEntertainment Newsसलमान, करन जौहर और यशराज के बायकॉट के लिए ऑनलाइन पिटीशन

सलमान, करन जौहर और यशराज के बायकॉट के लिए ऑनलाइन पिटीशन

सलमान, करन जौहर और यशराज के बायकॉट के लिए ऑनलाइन पिटीशन. सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी के बाद बॉलीवुड में नेपोटिज्म पर फिर बहस शुरू हो गई है। दूसरी तरफ, सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के बड़े फिल्म मेकर और कुछ एक्टर्स का भी विरोध शुरू जारी है। जयश्री शर्मा श्रीकांत नाम की फेसबुक यूजर ने नेपोटिज्म फैलाने वालों के बहिष्कार के लिए ऑनलाइन पिटीशन शुरू की है। 

जयश्री शर्मा ने यह पिटीशन 16 जून को शाम 6: 47 बजे Change.org पर शुरू की। उन्होंने इसे फेसबुक पर शेयर करते हुए लिखा, प्लीज शेयर करें। हम फिल्म इंडस्ट्री में बदलाव ला सकते हैं और बार-बार ऐसा कुछ होने से रोक सकते हैं।

सलमान, करन जौहर और यशराज के बायकॉट के लिए ऑनलाइन पिटीशन
सलमान, करन जौहर और यशराज के बायकॉट के लिए ऑनलाइन पिटीशन

सुशांत काे न्याय दिलाने 1,766,839 से ज्यादा लोगों ने Change.org पर पिटीशन साइन की

Boycott Karan Johar, YRF films, Salman Khan

Please sign and share !! We can bring change to the Film industry and potentially stop this from happening again and again . #Mentalhealth Getting to 2 Million signatures #Ndtv #aajtak #Netflix

تم النشر بواسطة ‏‎Jayshree Sarma Srikanth‎‏ في الاثنين، ١٥ يونيو ٢٠٢٠

जयश्री ने इस पिटीशन में बॉलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर्स करन जौहर, यशराज फिल्म्स और सलमान खान के बहिष्कार की मांग करते हुए लिखा- बॉलीवुड की नेपोटिज्म गैंग कैसे टैलेंट को मार रही है, जरूर पढ़ें। हम इस पिटीशन के जरिए नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम और हॉटस्टार से अपील करते हैं कि वे ऊपर दिए गए मीडिया हाउस की फिल्मों को प्रमोट न करें। टांग खिंचाई बंद करें और स्ट्रगलिंग एक्टर्स की मदद करें।

जयश्री की फेसबुक प्रोफाइल के मुताबिक, वे बॉलीवुड कोरियोग्राफर, आर्टिस्ट, डायरेक्टर और रेडियो जॉकी हैं। वे मूलरूप से केन्या के नेरोबी शहर की रहने वाली हैं। फिलहाल, अमेरिका के प्रिंसटन (न्यूजर्सी) में रहती हैं। जयश्री नॉर्थ अमेरिका में साउथ एशियन रेडियो स्टेशन रुकुस एवेन्यू में रेडियो जॉकी हैं।

फरवरी में केआरके ने ट्वीट किया था कि साजिद नाडियाडवाला, सलमान खान, बालाजी, करन जौहर, दिनेश विजान, भंसाली, टी-सीरीज सभी ने सुशांत सिंह राजपूत का बहिष्कार किया था। अब वो सिर्फ टीवी या शॉर्ट फिल्में ही कर सकते थे। जिस शख्स को पूरी दुनिया ही छोड़ दे तो उस इंसान के पास सुसाइड के अलावा कौन सा रास्ता रहेगा? कोई नहीं जानता कि एक गैंग इंसान का बहिष्कार भी कर सकती है।

Rahul
Hi, I am a blogger. I created this blog to share Quotes, SMS, Wishes, Pics, Images, Shayari, Status, wallpaper.
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

Riya sharma on Maa Shayari Images Hindi
nagendra singh on Yaadein Shayari In Hindi
whatsapp status market on maharana pratap ki photo, quotes