Pathankot Coronavirus news: आज पठानकोट में 14 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है

0
115
Pathankot Coronavirus news
Pathankot Coronavirus news

Pathankot Coronavirus news: आज पठानकोट में 14 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. COVID-19 News Pathankot : 14 people report positive in Pathankot.

Pathankot Coronavirus news

  • पंजाब केसरी की न्यूज़ के अनुसार आज पठानकोट में 14 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है
  • इसकी पुष्टि करते सिविल सर्जन पठानकोट डा. भुपिंद्र सिंह ने बताया कि दो व्यक्तियों की रिपोर्ट सिविल अस्पताल पठानकोट में ट्रूनेट द्वारा कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। इसके अलावा एक व्यक्ति लुधियाना से तथा अन्य 12 लोगों की अमृतसर से आई रिपोर्ट के चलते वीरवार को जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 14 पाई गई है।
  • इसके अलावा चिंतपूर्णी मेडीकल कालेज के आइसोलेशन सैंटर से 6 लोगों की पंजाब सरकार की मिशन फतेह स्कीम के तहत घर वापसी हुई है। जिसमें से न्यू-शास्त्री नगर के 2, फ्रैंडज कालोनी से 3 तथा एक पठानकोट के अधीन आते परमानंद से है। उन्होंने बताया कि इस तरह से अब तक 23 जुलाई तक जिले में कुल 310 कोरोना पॉजिटिव केस आ चुके हैं, जिनमें से 254 लोगों की घर वापसी हो चुकी है तथा 10 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि जिले में मौजूदा समय में कुल 46 एक्टिव केस हैं।