लाहौर से कराची जा रहा विमान क्रैश | Pakistan Plane Crash Today

0
127
लाहौर से कराची जा रहा विमान क्रैश | Pakistan Plane Crash Today
लाहौर से कराची जा रहा विमान क्रैश | Pakistan Plane Crash Today

लाहौर से कराची जा रहा विमान क्रैश | Pakistan Plane Crash Today. 98 लोग सवार थे; 5 साल के बच्चे समेत 2 शव मिले.

  • पाकिस्तान में बड़ा विमान हादसा हुआ है। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस की लाहौर से कराची जाने वाली फ्लाइट कराची एयरपोर्ट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। माना जा रहा है कि इस विमान में  करीब 100 लोग सवार थे।
  • लैंडिंग से पहले प्लेन का इंजन फेल हो गया था, उसमें धमाके के साथ आग लग गई थी
  • पीआईए का यह प्लेन 10 साल पुराना था, पायलट ने प्लेन को रिहाइशी इलाके से दूर ले जाने की कोशिश की थी
  • प्लेन में 91 यात्री और 7 क्रू मेंबर में सवार थे। इनमें 51 पुरुष, 31 महिलाएं और 9 बच्चे शामिल थे। अब तक 5 साल के एक बच्चे, एक सीनियर जर्नलिस्ट अंसारी नकवी का शव मौके से मिला है।
  • लाहौर से कराची जा रहा विमान क्रैश | Pakistan Plane Crash Today
    लाहौर से कराची जा रहा विमान क्रैश | Pakistan Plane Crash Today
  • यह प्लेन कराची में मॉडल कॉलोनी के जिन्ना गार्डन इलाके में गिरा। वहां कई घरों में आग लग गई। इस इलाके को मलीर भी कहा जाता है। पाकिस्तान की सिविल एविएशन अथॉरिटी के मुताबिक, पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोलर को इंजन फेल हो जाने के बारे में बताया, लेकिन लैंडिंग से ठीक एक मिनट पहले संपर्क टूट गया।
  • पायलट का नाम सज्जाद गुल है। चश्मदीदों का कहना है कि पायलट ने प्लेन को रिहाइशी इलाके से दूर ले जाने की कोशिश की। इसी वजह से कम घरों को नुकसान पहुंचा। प्लेन में एक को-पायलट और तीन एयर होस्टेस भी थीं। पीआईए के प्रवक्ता ने जियो न्यूज से कहा- यह प्लेन ए-320 था और 10 साल पुराना था।