पाकिस्तान: पेशावर के मदरसे में हुआ IED ब्लास्ट, Pakistan: Bomb Blast at Peshawar, 7 लोगों की मौत

0
140
Pakistan: Bomb Blast at Peshawar kills at least 7.
Pakistan: Bomb Blast at Peshawar kills at least 7.

पाकिस्तान: पेशावर के मदरसे में हुआ IED ब्लास्ट, 7 लोगों की मौत, 70 घायल. पेशावर के दिर कॉलोनी स्थित मदरसे में बम विस्फोट हुआ है।  बताया जा रहा है कि जिस वक्त धमाका हुआ मदरसे में कुरान का पाठ पढ़ाया जा रहा था। Pakistan: Bomb Blast at Peshawar kills at least 7.

Peshawar Pakistan Bomb Blast News

Peshawar Pakistan Bomb Blast News
Peshawar Pakistan Bomb Blast News

पुलिस के सीनियर अफसर वकार अजीम ने बताया कि कोई व्यक्ति एक बैग लेकर मदरसे के अंदर आया था। घायलों को पेशावर के लेडी रीडिंग अस्पताल में भर्ती किया गया है। पेशावर एसएसपी मंसूर अमन ने कहा कि हादसे की वजह पता की जा रही है। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, ब्लास्ट रिहाइशी इलाके में हुआ है, ऐसे में रेस्क्यु में दिक्कत आ रही है।

पाकिस्तान की न्यूज एजेंसी डॉन में प्रकाशित खबर के अनुसार, इस विस्फोट में 7 लोगों की मौत हो गई है और 70 जख्मी हैं। फिलहाल किसी आतंकी गुट ने हमले की जिम्मेवारी नहीं ली है। मिली जानकारी के अनुसार, इस हमले में पांच किलो विस्फोटकों का इस्तेमाल किया गया है।