HomeShayariMohabbat ShayariMohabbat Shayari In Hindi

Mohabbat Shayari In Hindi

Mohabbat Shayari In Hindi. किसी के प्यार को पा लेना ही मोहब्बत नही होती
किसी के दूर रहने पर उसको पल पल याद करना भी मोहब्बत होती है

Kisi Ke Pyaar Ko Pa Lena Hi Mohabbat Nahi Hoti
Kisi Ke Door Rahane Par Usako Pal Pal Yaad Karana Bhi Mohabbat Hoti Hai

Mohabbat Shayari In Hindi
Mohabbat Shayari In Hindi

मैं अश्क़ हूँ मेरी आँख तुम हो
मैं दिल हूँ मेरी धडकन तुम हो
मैं जिस्म हूँ मेरी रूह तुम हो
मैं जिंदा हूँ मेरी ज़िन्दगी तुम हो
मैं साया हूँ मेरी हक़ीक़त तुम हो
मैं आइना हूँ मेरी सूरत तुम हो
मैं सोच हूँ मेरी बात तुम हो
मैं मुकमल हूँ जब मेरे साथ तुम हो
मैं तुम मैं हूँ अब तुम ही हो , अब तुम ही हो

Pyar Mohabbat Ki Shayari

  • बस रिश्ता ही तो टूटा है मोहब्बत तो आज भी हमे उनसे ही हैBas Rishta Hi To Toota Hai Mohabbat To Aaj Bhi Hame Unase Hi Hai
  • वो कितना मेहरबान था हम पर की हज़ारो ग़म दे गया हम कितने खुदगर्ज थे की कुछ न दे सके मोहब्बत के सिवा
  • हर मर्ज का इलाज मिलता था उस बाजार में,,, मोहब्बत का नाम क्या लिया तमाम दवाखाने बन्द हो गये..!!
  • “नज़रे करम” मुझ पर इतना न कर,
    की तेरी मोहब्बत के लिए बागी हो जाऊं,
    मुझे इतना न पिला इश्क़-ए-जाम की,
    मैं इश्क़ के जहर का आदि हो जाऊं।
mohabbat ki shayari
mohabbat ki shayari
  • जब मोहब्बत ही नहीं दरमियां, -हम रूठे क्या, – वो मनायें क्या,,
  • जहर से अधिक खतरनाक हैं यह प्यार
    जो भी चख ले मर मर के जीता हेंJahar Se Adhik Khataranaak Hain Yah Pyaar
    Jo Bhi Chakh Le Mar Mar Ke Jeeta Hen
  • Teri Mohabbat Bhi Kiraae Ke Ghar Ki Trah Thi
    Kitna Bhi Sjaya Par Meri Nhi Huae
  • बस रिश्ता ही तो टूटा है
    मोहब्बत तो आज भी हमे उनसे ही है
mohabbat shayari with picture
mohabbat shayari with picture

Mohabbat Wali Shayari

  • मोहब्बत कैसी भी हो कसम से
    सजदा करना सिखा देती हैMohabbat Kaisi Bhi Ho Kasam Se
    Sajada Karana Sikha Deti Hai
  • Koi Thukra De To Hans Kar Ji Lena
    Kyuki Mohabbat Ki Duniya Me Zbarjasti Nhi Hoti
  • न मोहब्बत संभाली गई,न नफरतें पाली गईं… बङा अफसोस है उस जिंदगी का,जो तेरे पीछे खाली गई….
  • तुम्हारी हर अदा मोहब्बत सी लगती है एक पल की जुदाई मुद्दत सी लगती है जिंदगी में हरपल तेरी जरुरत लगती है”
mohabbat shayari with picture
mohabbat shayari with picture
  • नज़रे करम मुझ पर इतना न कर,
    की तेरी मोहब्बत के लिए बागी हो जाऊं,मुझे इतना न पिला इश्क़-ए-जाम की,
    मैं इश्क़ के जहर का आदि हो जाऊं।
  • प्यार मोहब्बत आशिकी.ये बस अल्फाज थे.
    मगर.. जब तुम मिले तब इन अल्फाजो को मायने मिलेPyaar Mohabbat Aashiqi.Ye Bas Alphaaj The.
    Magar.Jab Tum Mile Tab In Alphaajo Ko Maayane Mile
  • Mujhe Qabool Hai Har Dard Har Takleef Teri Chahat Me
    Sirf Itna Bta Do Kya Tujhe Meri Mohabbat Kbool Hai
mohabbat shayari with picture
mohabbat shayari with picture
  • बहक जाने देँ मुझे मेरे यार की मोहब्बत में
    ये वो नशा है जो .मेरे सर से कभी उतरता नही
  • तेरी मोहब्बत में एक अजब सा नशा है, तभी तो सारी दुनिया तुमपे फ़िदा है .
  • Ye Kehna Tha Un Se Mohabbat Hai Mujhko,
    Ye Kehne Mein Mujh Ko Zamaane Lage Hain …
Mohabbat Shayari In Hindi
Mohabbat Shayari In Hindi
  • ख्वाइश तो यही है कि तेरे बाँहों में पनाह मिल जाये,शमा खामोश हो जाये और शाम ढल जाये,प्यार तू इतना करे कि इतिहास बन जाये,और तेरी बाँहों से हटने से पहले शाम हो जाये..
  • सुना था.. मोहब्बत मिलती है, मोहब्बत के बदले
    हमारी बारी आई तो, रिवाज हि बदल गया
mohabbat shayari wallpaper
mohabbat shayari wallpaper
  • मैं ख़ामोशी तेरे मन की, तू अनकहा अलफ़ाज़ मेरा
    मैं एक उलझा लम्हा, तू रूठा हुआ हालात मेरा

Shayari on mohabbat

  • ना जाने मुहब्बत में कितने अफसाने बन जाते है
    शमां जिसको भी जलाती है वो परवाने बन जाते है
    कुछ हासिल करना ही इश्क कि मंजिल नही होती
    किसी को खोकर भी कुछ लोग दिवाने बन जाते हैNa Jaane Muhabbat Mein Kitane Aphasaane Ban Jaate Hai
    Shamaan Jisako Bhee Jalaati Hai Vo Paravaane Ban Jaate Hai
    Kuchh Haasil Karana Hee Ishk Ki Manjil Nahee Hotee
    Kisi Ko Khokar Bhi Kuchh Log Divaane Ban Jaate Hai
  • बेवफा कहने से पहले मेरी रग रग का खून निचोड़ लेना
    कतरे कतरे से वफ़ा ना मिले तो बेशक मुझे छोड़ देना
mohabbat shayari wallpaper
mohabbat shayari wallpaper
  • यह दुनिया एक लम्हे में तुम्हे बर्बाद कर देगी, मोहब्बत मिल भी जाये तो उसे मशहूर मत करना
  • वो इश्क़ हि क्या जिसमे हिसाब हो… मोहब्बत तो हमेशा बेहिसाब होती है.
  • मैंने तो बस मोहब्बत ही की थी,
    फिर क्यों लग रहा है ऐसा,
    कोई गुनाह किया हो जैसा।
  • कहाँ आँसुओं की ये सौग़ात होगी,
    नए लोग होंगे नई बात होगी।मैं हर हाल में मुस्कुराता रहूँगा,
    तुम्हारी मोहब्बत अगर साथ होगी।
mohabbat shayari wallpaper
mohabbat shayari wallpaper
  • खूबसूरत सा एक पल किस्सा बन जाता है,जाने कब कौन ज़िंदगी का हिस्सा बन जाता है,कुछ लोग ज़िंदगी में मिलते हैं ऐसे,जिनसे कभी ना टूटने वाला रिश्ता बन जाता है..
  • miss-you-shayari-i-miss-you-shayari
  • कौन कहता है की अलग -अलग रहते है,हम और तुम हमारी यादो के सफर मे,हम सफर हो तुम ज़िन्दगी से बेखबर हो तुम,हमारे दिल मे बसी इस कदर हो तुम..
Mohabbat Shayari In Hindi
Mohabbat Shayari In Hindi
  • मोहब्बत की आजमाइश दे दे कर थक गया हूँ ऐ खुदा.
    किस्मत मेँ कोई ऐसा लिख दे.जो मौत तक वफा करे.Mohabbat Ki Aajamaish De De Kar Thak Gaya Hoon Ai Khuda.
    Kismat Men Koy Aisa Likh De.Jo Maut Tak Wafa Kare.
  • करने तबाह मोहब्बत के बहाने ले गया, एक परिंदा आकर मेरी उड़ाने ले गया कल गली से उनकी गुज़रे तो लगा, कोई आकर मोहब्बत के ज़माने ले…
mohabbat bhari shayari hindi me
mohabbat bhari shayari hindi me
Mohabbat shayari with picture
  • सौदा कुछ ऐसा किया है तेरे ख़्वाबों ने मेरी नींदों से..,
    या तो दोनों आते हैं, या कोई नहीं आता..,
  • वो तब भी थी, अब भी है और हमेशा ही रहेगी ..! ये मोहब्बत है ….. कोई तालीम नहीं जो पूरी हो जाएं ..!!
  • वादो से बंधी जंजीर थी जो तोड दी मैँने
    अब से जल्दी सोया करेंगे , मोहब्बत छोड दी मैँनेVado Se Bandhi Janzeer Thi Jo Tod Di Mainne
    Ab Se Jaldi Soya Karenge , Mohabbat Chhod Di Mainne
  • प्यार मोहब्बत चाहत इश्क़ जिन्दगी उल्फ़त
    एक तेरे आने से कितना बदल गई किस्मत
mohabbat bhari shayari hindi me
mohabbat bhari shayari hindi me
  • जब नफ़रत करते करते थक जाओ
    तो एक मौका प्यार को भी दे देना
  • सुना है, नफरत की दुकान खोल रहे हो… थोड़ी मोहब्बत भी रख लेना दिखावे के लिये…!!!
  • आज रास्ते मे कुछ प्यार भरे पन्ने टुकड़ो मे मिले…. शायद फिर किसी गरीब के मोहब्बत का तमाशा हो गया….|
  • Mere Aansu Agar Behte Hain To Behne De
    Mere Hissey Ki Khushiyan Tu Rehne DeMere Sath Pyar Mohabbat Ki Baatein Kar
    Apne Sabhi Shikwey Giley Rehne De…
pyar mohabbat shayari in hindi
pyar mohabbat shayari in hindi
  • ठहर सके जो.. लबों पे हमारे
    हँसी के सिवा, है मजाल किसकी
  • तुम पल भर के लिए दूर क्या जाते हो
    तो हम ‘बिखरने’ से लगते हैं.
  • वो जिस दिन करेगा याद मेरी मोहब्बत को
    रोयेगा बहुत खुद को बेवफा कह करWo Jis Din Karega Yaad Meri Mohabbat Ko
    Royega Bahut Khud Ko Bewfa Kah Kar
  • तजुर्बा कहता है, मोहब्बत से किनारा कर लूँ… और दिल कहता है की, ये तजुर्बा दोबारा कर लूँ…
  • कुछ तो शराफत सीख ले ऐ मोहब्बत, शराब से… बोतल पे कम से कम लिखा तो है कि ” मै जानलेवा हूँ”
  • किसी के साथ जो की थीं वफ़ाएं याद करती हैं,हमारी धूप को ठंडी हवाएं याद करती हैं.कभी होंठों से हमने उनकी बूंदों को नहीं छूआ,हमारी प्यास को अब वो घटाएं याद करती हैं.

    pyar mohabbat shayari in hindi
    pyar mohabbat shayari in hindi
Rahul
Hi, I am a blogger. I created this blog to share Quotes, SMS, Wishes, Pics, Images, Shayari, Status, wallpaper.
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

Riya sharma on Maa Shayari Images Hindi
nagendra singh on Yaadein Shayari In Hindi
whatsapp status market on maharana pratap ki photo, quotes