HomeNEWSNATIONAL NEWSअयोध्‍या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन 5 अगस्‍त को, प्रधानमंत्री...

अयोध्‍या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन 5 अगस्‍त को, प्रधानमंत्री मोदी शामिल हो सकते हैं

अयोध्‍या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन 5 अगस्‍त को, प्रधानमंत्री मोदी शामिल हो सकते हैं. Modi Will Arrive In Ayodhya On August 5 To Lay The Foundation Stone Of Ram Temple Construction, PMO Decides Schedule.

  • प्रधानमंत्री मोदी 5 अगस्त को अयोध्या जाकर राम मंदिर का भूमि पूजन करेंगे. 5 अगस्त की तारीख इसलिए भी अहम है क्योंकि बीते साल इसी दिन धारा 370 को हटाया गया था.
  • राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की शनिवार को बैठक हुई थी, इसके बाद पीएमओ को 3 और 5 अगस्‍त की तारीख भेजी गई थीं
  • ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास प्रधानमंत्री को अयोध्या आने का निमंत्रण पत्र पहले भेज चुके हैं
  • श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के जनरल सेक्रेटरी चंपत राय ने शनिवार को बताया था कि मानसून के बाद जब परिस्थतियां सामान्य हो जाएंगी तो मंदिर निर्माण में आर्थिक सहायता के लिए देश के 4 लाख इलाकों में 10 करोड़ परिवारों से संपर्क किया जाएगा। फंड कलेक्ट होने के बाद और मंदिर निर्माण से जुड़ी सभी ड्रॉइंग पूरी होने के बाद हमें लगता है कि 3 से साढ़े 3 साल में मंदिर निर्माण पूरा हो जाएगा।
  • पहले प्रस्तावित मॉडल की ऊंचाई 138 फुट थी, जिसको बढ़ाकर 161 फुट करने पर सहमति बनी है.
  • पहले के मॉडल में गर्भ गृह के मुख्य शिखर के अलावा 2 मंडप (गुम्बद नुमा आकार) मौजूद थे. अब 2 की जगह कुल 5 मंडप होंगे.
  • इसके साथ ही उन्होंने बताया कि L&T मिट्टी की जांच के लिए सैंपल इकट्ठा कर रही है. जमीन के 60 मीटर नीचे की मजबूती को देखते हुए ही मंदिर की नींव डाली जाएगी. उन्होंने कहा कि आज की मीटिंग में यह तय हुआ है कि मंदिर के लिए टाइल्स सोमपुरा मार्बल ब्रिक्स की ओर से दिया जाएगा. लार्सन एंड टर्बो अपना काम करेगा और टाइल्स का काम सोमपुरा मार्बल्स करेगा.
Rahul
Hi, I am a blogger. I created this blog to share Quotes, SMS, Wishes, Pics, Images, Shayari, Status, wallpaper.
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

Riya sharma on Maa Shayari Images Hindi
nagendra singh on Yaadein Shayari In Hindi
whatsapp status market on maharana pratap ki photo, quotes