भीषण 3 सड़क हादसे , 16 मजदूरों की मौतें

0
87
भीषण 3 सड़क हादसे , 16 मजदूरों की मौतें
भीषण 3 सड़क हादसे , 16 मजदूरों की मौतें

भीषण 3 सड़क हादसे , 16 मजदूरों की मौतें. बिहार में ट्रक-बस की टक्कर में 9 और महाराष्ट्र में 4 की जान गई, यूपी में ट्रक पलटने से 3 महिलाओं ने दम तोड़ा.

  • बिहार में ट्रक-बस की टक्कर : बिहार के भागलपुर में एक और भीषण सड़क हादसा हुआ है. नौगछिया में मजदूरों से भरी ट्रक और बस की टक्कर हो गई. इस हादसे में 9 मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि कई मजदूर घायल बताए जा रहे हैं.
  • महाराष्ट्र में 4 की जान गई : महाराष्ट्र के यवतमाल में एक ट्रक ने बस को टक्कर मार दी। इसमें 4 मजदूरों की मौत हो गई। वहीं, 15 लोग जख्मी बताए जा रहे हैं। यह बस सोलापुर से झारखंड जा रही थी।
  • यूपी में ट्रक पलटने से 3 महिलाओं ने दम तोड़ा : उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में सोमवार देर रात मजदूरों से भरा ट्रक पलट गया। तीन महिला मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 12 लोग जख्मी हो गए। हादसा पनवाड़ी थाना क्षेत्र के झांसी-मिर्जापुर हाइवे के महुआ मोड़ पर हुआ। पुलिस ने बताया कि इस ट्रक में 22 लोग सवार थे।
  • 3 सड़क हादसे, 16 मजदूरों की मौतें
    3 सड़क हादसे, 16 मजदूरों की मौतें

Source 1 2