HomeNEWSNATIONAL NEWSLucknow Bus Accident: लखनऊ में रोडवेज की 2 बसों की टक्कर में...

Lucknow Bus Accident: लखनऊ में रोडवेज की 2 बसों की टक्कर में 6 लोगों की मौत

Lucknow Bus Accident: लखनऊ में रोडवेज की 2 बसों की टक्कर में 6 लोगों की मौत. Lucknow Bus Accident 6 dead in head-on collision between two buses on Lucknow-Hardoi road.

लखनऊ में रोडवेज की 2 बसों की टक्कर में 6 लोगों की मौत
लखनऊ में रोडवेज की 2 बसों की टक्कर में 6 लोगों की मौत

लखनऊ में बुधवार को रोडवेज की 2 बसों की टक्कर हो गई। पीछे से एक ट्रक भी जा भिड़ा। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है। करीब 8 यात्री घायल हुए हैं। हादसा काकोरी-हरदोई रोड पर बाजनगर गांव के पास हुआ।

एक बस हरदोई से लखनऊ आ रही थी और दूसरी लखनऊ से हरदोई जा रही थी। सूत्रों के मुताबिक टक्कर के समय दोनों बसें काफी स्पीड में थीं। घटनास्थल पर पहुंच कर पुलिस ने घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। मरने वालों की पहचान होना अभी बाकी है। इसके साथ ही यूपी रोडवेज के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए और घायलों की मदद की।

Lucknow Bus Road Accident
Lucknow Bus Road Accident

जॉइंट कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर), नवीन अरोड़ा ने बताया कि दोनों बसें हरदोई डिपो की थीं, जिनमें करीब 50 यात्री थे। एक बस (यूपी 30-एटी 2896) हरदोई से लखनऊ आ रही थी। दूसरी बस (यूपी-77 एएन 2419) लखनऊ से हरदोई जा रही थी। हरदोई से लखनऊ जा रही बस ने रास्ते में ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की, जिससे हादसा हो गया।

यूपी में भीषण सड़क हादसा
यूपी में भीषण सड़क हादसा

हादसे के बाद रेस्क्यू में पुलिस के साथ एसडीआरएफ को भी लगाया गया। बसों को सड़क से हटाने और फंसे हुए यात्रियों को निकालने के लिए जेसीबी बुलानी पड़ी।ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। जांच टीम 24 घंटे में रिपोर्ट देगी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा काकोरी क्षेत्र में सुबह साढ़े 6 बजे के करीब हुआ। यह भी बताया जा रहा है कि दोनों बसों की टक्कर में कुछ राहगीर और स्कूटी सवार भी आ गए। कई लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Road accident in lucknow 6 people died
Road accident in lucknow 6 people died
Rahul
Hi, I am a blogger. I created this blog to share Quotes, SMS, Wishes, Pics, Images, Shayari, Status, wallpaper.
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

Riya sharma on Maa Shayari Images Hindi
nagendra singh on Yaadein Shayari In Hindi
whatsapp status market on maharana pratap ki photo, quotes