म्यांमार में भूस्खलन से 110 लोगों की मौत. भारी बारिश की वजह से जेड खदान में भूस्खलन, कई मजदूरों के दबे होने की आशंका. Landslide at Myanmar jade mine kills at least 110 people.
- यह घटना म्यांमार के कचिन राज्य में गुरुवार सुबह हुई, हादसा तब हुआ जब मजदूर 250 फीट की ऊंचाई काम कर रहे थे
- इनमें से कुछ मजदूरों की मौत डूबने से हुई, क्योंकि खदान के नजदीक बारिश की वजह से पानी भर गया था
- समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अग्निशमन विभाग के बयान का हवाला देते हुए कहा, मानसून की बारिश के कारण सुबह 8 बजे हापाकांत टाउनशिप के सेत मु गांव में जेड खदान स्थल पर भूस्खलन हुआ.