KVS Admission Guidelines 2020: केंद्रीय विद्यालयों में दाखिले के लिए नई गाइडलाइन जारी, 27% सीटें ओबीसी के लिए. KVS Guidelines issued for academic session 2020 21 in Kendriya Vidyalayas, 27 per cent seats are reserved for OBC students
KVS admission 2020
- केंद्रीय विद्यालय संगठन ने केंद्रीय विद्यालयों में सत्र 2020-21 में दाखिले के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
- इस साल केंद्रीय विद्यालय द्वारा नियमों में किए गए बदलावों के मुताबिक अब 27 फीसदी सीटें अन्य पिछड़े वर्गों यानी (OBC) छात्रों को लिए आरक्षित रखी जाएंगी।
- केवीएस एडमिशन गाइडलाइन 2020 – 2021 को संगठन द्वारा कल 13 जुलाई 2020 को अपने ऑफिशियल वेबसाइट, kvsangathan.nic.in पर जारी किया गया।
KVS एडमिशन गाइडलाइन 2020-21
- KVS एडमिशन गाइडलाइन 2020-21 के मुताबिक पहली कक्षा में स्टूडेंट्स का एडमिशन ऑनलाइन ड्रॉ सिस्टम से किया जाएगा। जबकि कक्षा 2 से कक्षा 8 में स्टूडेंट्स का एडमिशन प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। वहीं, कक्षा 9 में स्टूडेंट्स का एडमिशन प्रवेश परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। इसके अलावा कक्षा 11वीं में स्टूडेंट्स का प्रवेश कक्षा 10 में मिले मार्स्क के आधार पर किया जाना है। साथ ही, कक्षा 10 और कक्षा 12 में छात्रों का प्रवेश कक्षाओं में सीटों की उपलब्धता के आधार पर दिया जाएगा।
- केंद्रीय विद्यालयों की अलग-अलग क्लासेस में सत्र 2020-21 में एडमिशन के लिए KVS की तरफ से न्यूनतम और अधिकतम आयु सीमा तय की गयी है। KVS एडमिशन गाइडलाइन 2020 – 2021 के अनुसार कक्षा 1 में आवेदन के वर्ष यानी 2020 में 1 अप्रैल को छात्र की न्यूनतम आयु 5 वर्ष और अधिकतम 7 वर्ष होनी चाहिए। इसी प्रकार अन्य कक्षाओं के लिए भी आयु सामी तय की गई है।
कक्षाओं के मुताबिक होगा आयु सीमा
क्लास न्यूनतम आयु अधिकतम आयु 1 5 साल 7 साल 2 6 साल 8 साल 3 7 साल 9 साल 4 8 साल 10 साल 5 9 साल 11 साल 6 10 साल 12 साल 7 11 साल 13 साल 8 12 साल 14 साल 9 13 साल 15 साल 10 14 साल 16 साल