HomeKissKiss Day Status In Hindi For Whatsapp

Kiss Day Status In Hindi For Whatsapp

Kiss Day Status In Hindi For Whatsapp. बस अब तुझे ही चाहने को जी चाहता है ,
तेरी यादों में खो जाने को जी चाहता है ,
लगा दी है तुमने ऐसी इश्क़ की आग सनम ,
कि अब हर वक़्त तुमको चूमते रहने को जी चाहता है।

हर रोज़ तुझे #_Pyaar करूँ,
हर रोज़ तुझे #_Yaad करूँ,
हर रोज़ तुझे #_Miss करूँ,
और आज के दिन में तुझे #_Kiss करूँ..
**HAPPY KISS DAY**

Kiss Day Status In Hindi For Whatsapp
Kiss Day Status In Hindi For Whatsapp

Kiss Day Status In Hindi

  • होठों से छू लो तुम मेरा गीत अमर कर दो … बन जाओ मीत मेरे मेरी प्रीत अमर कर दो Happy Kiss Day
  • काश मेरे होंठ तेरे होंठों को छू जाए
    देखूं जहां बस तेरा ही चेहरा नज़र आए
    हो जाए हमारा रिश्ता कुछ ऐसा
    होंठों के साथ हमारे दिल भी जुड़ जाए
    Happy Kiss Day !
  • एक चुम्मा तू मुझको उधार देई दे बदले में UP Bihar लेइ ले …Happy Kiss Day
  • मेरी दोस्ती का अफसाना भी है
    इस में प्यार का खज़ाना भी है
    इसलिए चाहते हैं आपसे एक किस मांगना
    और आज तो मांगने का बहाना भी है

    Happy Kiss Day !

  • आँखें थीं कहाँ इतनी शराबी पहले चेहरा था कहाँ इतना किताबी पहले
    आइना तो ज़रा देखिये किस के बाद क्या होंठ थे इतने ही गुलाबी पहले
  • डसके लबों को चूमते वक्त जब वो नजरों को झुकाती है…
    दिल का हाल अजीब सा होता है जब वो हौले से मुस्कुराती है….
  •  #Kiss #Kiss की महफिल में,
    #kiss #kiss न किस किस को #Kissकिया,
    एक हम थे जिसने हर #Miss को #Kiss किया,
    और एक आप थे जिसने हर #Kiss को #Miss किया…
  •  मेरी दोस्त का अफसाना भी है, इस में प्यार का खज़ाना भी है,
    इसलिए चाहते हैं आपसे एक #Kiss मांगना,
    और आज तो मांगने का बहाना भी है…
  • होंठ मिला दिए उसने मेरे होंठो से ये कहकर कि हम शराब छोड़ देंगे अगर ये जाम रोज़ मिलेगा…. Happy Kiss Day
  • जब आती है याद तुम्हारी , तो कर के आँखें बंद , तुम्हे miss कर लेते हैं , मुलाकात रोज़ हो नहीं पाती , इसलिए ख्यालों में ही तुम्हे Kiss कर लेते हैं।
  • उन के होंठो को देखा तब एक बात उठी ज़हन में,
    वो लफ्ज़ कितने नशीले होंगे जो इनसे हो कर गुजरते है..
  • रुख़सार पर है , रंगे “हया” की लाली …!
    लबों को छू लिया मैंने वो निखर गये …!!
    ????Happy Kiss day????|
Kiss Day Status In Hindi
Kiss Day Status In Hindi

Happy Kiss Day Status In Hindi

  •  होंटों से तेरे होंटों को गीला कर दूँ,
    तेरे होंतो को में और भी रसीला कर दूँ,
    तू इस क़दर प्यार कार्य के प्यार की इन्तहां जो जाए,
    तेरे होंतो को चूस कर तुझे और भी जोशीला कर दूँ..
  • ना जाने कब वो हसीं रात होगी
    जब उनकी निगाहे हमारी निगाहों के साथ होगी
    बैठे है हम उस रात के इंतज़ार में
    जब उनके होंठों की सुर्खिया हमारे होंठों के साथ होगी
    Happy Kiss Day!
  • ना जाने कब वो हसीं रात होगी
    जब उनकी निगाहे हमारी निगाहों के साथ होगी
    बैठे है हम उस रात के इंतज़ार में
    जब उनके होंठों की सुर्खिया हमारे होंठों के साथ होगी
    Happy Kiss Day!
  • हद से जादा तेरे करीब आने को जी करता है,
    तेरे होठों को होठों से छू जाने को जी करता है,
    तुम हो मेरे बेताब दिल की धड़कन
    तुम्हें अपना बनाने को जी करता है |

    Happy kiss day !

  • मै सिर्फ दो लोगो से ही प्यार करता हूँ, एक तो मेरी माँ जिन्होंने मुझे जन्म दिया और दूसरी वो पगली जिसने मेरे लिए जन्म लिया
  • मेरे दोस्तों ने पूँछा कैसी दिखती है, वो मैने हँसकर कहाँ अंदाजा लगा लो दोस्तों वो आईना नही आईना उसे देखता है
  • उसके हाथ में टूटे हुए शीशे की तरह हूँ , इतना ही बहुत है कि वो मुझको बिखरने नहीं देता।
  • है मौसम प्यार का थोड़ा प्यार कर लो ,
    करते हो मोहब्बत अगर तो बाँहों में हमे भर लो ,
    चलो मेरे संग सपनो की दुनिया में घूम लो ,
    रोज़ हम चूमा करते हैं आज तुम हमें चूम लो।
  • प्यार के रिश्ते की हो गई है, शुरूआत, दिल की दिल से हो गई है पहली मुलाकात, आँखों से झलके है दिल के जजबात, प्यार बढेगा हर पल, चाहे जैसे भी हों हालात
  • वो कहेती है ईतने Photo मत Upload कर हर बार मेरी Screen लिपस्टिक से खराब हो जाती है♤_सुन ‪ Pagli ♤तुझे_ ○ऐसा Pyar करुगा _के, तेरे Hotho ♤ की Lipstick बीगडेंगी, But Promise ♤तेरे आँखो ‪#‎का kAjAL ‎कभी नही ‪ बीगडने ♤Dunga.
  • दिल अब बस तुझे ही चाहता है, तेरी यादों में ये खो जाता है, लग गयी है इस में इश्क की आग ऐसी के तेरे होंठो को चुमने को दिल चाहता है
Happy Kiss Day Status In Hindi
Happy Kiss Day Status In Hindi
Rahul
Hi, I am a blogger. I created this blog to share Quotes, SMS, Wishes, Pics, Images, Shayari, Status, wallpaper.
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

Riya sharma on Maa Shayari Images Hindi
nagendra singh on Yaadein Shayari In Hindi
whatsapp status market on maharana pratap ki photo, quotes