मोगा में वारदात: मेडिकल स्टोर के मालिक का कार समेत किडनैप. Kidnapping In Moga: Medical Store Owner Kidnap Along With Car In Moga Dharmakot Town.
- धर्मकोट में बुद्धवार का दिन चढ़ते ही उस समय बड़ी वारदात घटी, जब एक मैडीकल स्टोर के संचालक को अगवा कर लिया गया। जानकारी मुताबिक आज सुबह 7 बजे के करीब शहर के प्रमुख मैडीकल संचालक सुखदेव सिंह को उसकी गाड़ी समेत श्री संतोषी माता मंदिर के पास से अगवाकारों ने अगवा कर लिया है।
- बीते एक सप्ताह में जिले में यह पांचवीं तो कस्बा धर्मकोट में दूसरी आपराधिक घटना, 3 दिन पहले ट्रैवल एजेंट के ऑफिस में हुई थी लूट
- बताया जाता है कि वह घर से कार लेकर मेडिकल स्टोर के लिए निकला था। इससे पहले मंदिर में माथा टेकने के लिए कार से उतरने लगा तभी 4 बदमाशों ने पिस्टल पॉइंट पर कार से उतरने ही नहीं दिया। पता चलने के बाद पुलिस मामले की तह तक जाने की कोशिशों में लगी है। साथ ही घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
- इस घटना की सूचना मिलते ही डी.एस.पी. धर्मकोट सुबेग सिंह, थाना प्रमुख बलराज मोहन और किक्कर सिंह सी.आई.ए. स्टाफ इंचार्ज धर्मकोट भारी पुलिस फोर्स समेत घटना वाली जगह पर पहुंचे।पुलिस द्वारा इस मामले की गंभीरता के साथ जांच की जा रही है। पुलिस ने सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, जिससे इस घटना बारे कोई सुराग हासिल किया जा सके।