CBSE स्कूलों में केंद्रीय विद्यालय ने फिर किया टॉप, 99.23 पास पर्सेंटेज के साथ लगातार दूसरी बार नंबर 1

0
108
Kendriya Vidyalayas top with 99.23% pass percentage, Jawahar Navodaya Vidyalayas second in CBSE Class 10 results 2020.
Kendriya Vidyalayas top with 99.23% pass percentage, Jawahar Navodaya Vidyalayas second in CBSE Class 10 results 2020.

Kendriya Vidyalayas top with 99.23% pass percentage, Jawahar Navodaya Vidyalayas second in CBSE Class 10 results 2020. CBSE स्कूलों में केंद्रीय विद्यालय ने फिर किया टॉप, 99.23 पास पर्सेंटेज के साथ लगातार दूसरी बार नंबर 1.

  • सीबीएसई 10वीं में सरकारी स्कूलों का रहा दबदबा
  • केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की तरफ से आज बुधवार को 10वीं का परिणाम जारी कर दिया है.
  • इस बार परीक्षा में कुल 91.46% बच्चे पास हुए। 
  • लगातार दूसरी बार 99.23 फीसदी के साथ केंद्रीय विद्यालय पहले नंबर पर रहा,जबकि जवाहर नवोदय विद्यालय 98.66 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर रहा। इसके अलावा इंडिपेंडेंड (प्राइवेट) स्कूलों का पास पर्सेंटेज 0.99% की गिरावट के साथ 92.81% रहा। साथ ही पिछले साल की तुलना में इस साल प्राइवेट स्कूल एक पायदान नीचे खिसक गया है। वहीं, सरकारी स्कूलों की बात करें तो इस साल पूरे 9 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ पास पर्सेंटेज 80.91%  रहा।
  • सीबीएसई कक्षा 10वीं बोर्ड रिजल्टों में उच्चतम पास प्रतिशत त्रिवेंद्रम रीजन द्वारा दर्ज किया गया है, जहां 99.28% छात्र उत्तीर्ण हुए हैं. इसके बाद क्रमशः 98.95 और 98.23 पास प्रतिशत के साथ चेन्नई और बेंगलुरु रीजन हैं. परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले 98.05% छात्रों के साथ पुणे क्षेत्र चौथे स्थान पर है और अजमेर 96.93% अंकों के साथ 5 वें स्थान पर आया है.

स्कूलों का दो सालों में प्रदर्शन

स्कूल20202019
केवी99.23%99.47%
जेएनवी98.66%98.57%
सीटीएसए93.67%94.15%
इंडिपेंडेंड92.81%91.82%
सरकारी80.91%71.91%
सरकारी सहायता प्राप्त77.82%76.95%
  • पिछले वर्ष के 91.10% की तुलना में 0.36% प्रतिशत की वृद्धि हुई है. इस साल लड़कियों ने 93.31 के पास प्रतिशत के साथ लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 90.14% है. सीबीएसई 10 वीं की परीक्षा में कुल 2.23% छात्रों या 41,804 छात्रों ने 95% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं.