कानपुर में बड़ा हादसा, तेज रफ्तार डंपर ने टेंपो को सामने से टक्कर मारी, 6 की मौत, 5 की हालत नाजुक

0
78
Accident In Uttar Pradesh Kanpur. कानपुर में बड़ा हादसा, तेज रफ्तार डंपर ने टेंपो को सामने से टक्कर मारी, 6 की मौत, 5 की हालत नाजुक.
Accident In Uttar Pradesh Kanpur. कानपुर में बड़ा हादसा, तेज रफ्तार डंपर ने टेंपो को सामने से टक्कर मारी, 6 की मौत, 5 की हालत नाजुक.

 Accident In Uttar Pradesh  Kanpur. कानपुर में बड़ा हादसा, तेज रफ्तार डंपर ने टेंपो को सामने से टक्कर मारी, 6 की मौत, 5 की हालत नाजुक.

  • उत्तर प्रदेश के कानपुर में शुक्रवार शाम को एक सड़क हादसे में दो बच्चों सहित छह लोगों की मौत हो गई। कानपुर के घाटमपुर से पतारा जा रहे सवारियों से भरे टेंपो में एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। 
  • टक्कर इतनी जोरदार थी कि टेंपो उछलकर हाइवे किनारे गड्ढे में जाकर पलट गई। हादसे में 2 बच्चियों समेत 6 लोगों की मौत हो गई। 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
  • मौके पर पहुंचे तहसीलदार और एसओ ने घायलों को सीएचसी भिजवाया, जहां से हैलट अस्पताल रेफर किया गया है।
  • शुक्रवार शाम करीब 5.30 बजे रहमपुर (जहांगीराबाद) निवासी चालक प्रेमनरायण उर्फ शिवचंद (40) घाटमपुर से टेंपो लेकर गांव लौट रहा था। मंडी समिति और कूष्मांडा देवी मंदिर के सामने उसने टेंपो पर सवारियां बैठाईं और जैसे ही आईटीआई के पहले स्थित फायर ब्रिगेड स्टेशन के पास पहुंचा तभी, सामने से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने टेंपो में टक्कर मार दी।
  • तबतक टेंपो चालक प्रेमनरायण, जहांगीराबाद गांव निवासी वृद्ध गंगाराम (80) के अलावा कुरारा (हमीरपुर) निवासी प्रभा (35) पत्नी रमेश उसके दो बच्चे तपश (6) और प्रतीक्षा (8) की मौत हो गई जबकि, बड़ी बेटी निर्मला (10) गंभीर घायल हो गई। प्रभा अपने पति और बच्चों के साथ जहांगीराबाद गांव स्थित एक ईंट भट्ठा में मजदूरी करती थी। जहांगीराबाद (घाटमपुर) निवासी विजय प्रसाद (40), लौंगश्री (30) पत्नी गयाप्रसाद, रमेश (30) और घाटमपुर तहसील कचहरी में वकील श्याम मनोहर (40) सहित पांच लोग घायल हो गए। सीएचसी से घायलों को हैलट अस्पताल रेफर किया गया है। घायल लौंगश्री की हैलट में इलाज के दौरान मौत हो गई। डाॅक्टरों ने तीन की हालत नाजुक बताई है।
  • सीएम योगी ने सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है।