Janmashtami wishes in Hindi, कन्हैया की महिमा,
कन्हैया का प्यार,
कन्हैया में श्रद्धा,
कन्हैया से संसार,
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्योहार!!!
- मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है,
करते हो तुम कन्हैया, मेरा नाम हो रहा है
पतवार के बिना हे, मेरी नाव चल रही है,
बस होता रहे हमेशा, जो कुछ भी हो रहा हैं - हर शाम हर किसी के लिए सुहानी नहीं होती,
हर प्यार के पीछे कोई कहानी नहीं होती,
कुछ तो असर होता हैं दो आत्मा के मेल का,
वरना गोरी राधा, सांवले कृष्णा की दीवानी ना होती!! - पल पल हर पल तुमको पुकारू
जनम जनम से बाट निहारु
कर दे कृपा तोपे तन मन वारू
अपने बाग का फूल समझ कर
प्रेम करो कृष्णा प्रेम करो कृष्णा..
krishna janmashtami wishes in hindi
- सोचा किसी अपने से बात करें
अपने किसी खास को याद करें
किया जो फैसला जन्माष्टमी की शुभकामना देने का
दिल ने कहा क्यों न आपसे शुरूआत करें
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाये - भगवान् श्री कृष्ण स्वयं आप के घर आये
आप ख़ुशी से दिए जलाये
इस महोत्सव को आप बड़े धूम-धाम से मनाये
हमारी तरफ से कृष्ण जन्मोत्सव की ढेर सारी शुभकामनाये
हैप्पी जन्माष्टमी***** - प्रेम से कृष्णा का नाम जपो
दिल की हर इच्छा पूरी होगी
कृष्ण आराधना में इतना लीन हो जाओ
उनकी महिमा, जीवन खुशहाल कर देगीHappy Gokulashtami
happy janmashtami wishes in hindi
shri krishna janmashtami wishes in hindi
- लोगों की रक्षा करने,
एक अंगुली पर पहाड़ उठाया,
उसी कन्हैया की याद दिलाने
जन्माष्टमी का पावन दिन आया!!!
Happy Janamasthami - लोगों की रक्षा करने,
एक अंगुली पर पहाड़ उठाया,
उसी कन्हैया की याद दिलाने
जन्माष्टमी का पावन दिन आया!!!
Happy Janamasthami - कृष्णा तेरी गलियों का जो आनंद है,
वो दुनिया के किसी कोने में नहीं ।
जो मजा तेरी वृंदावन की रज में है,
मैंने पाया किसी बिछौने में नहीं ।।जय श्री कृष्णा
janmashtami wishes in hindi font
janmashtami wishes in hindi sms
- बचपन में बड़े नटखट, जो चुराए मिश्री और माखन
ऐसे भगवान को मेरे सच्चे दिल से नमन
जन्माष्टमी की शुभकामनाये - माखन का कटोरा, मिश्री की थाल,
मिट्टी की खुशबू, बारिश की फुहार,
राध की उम्मीद, कन्हैया का प्यार,
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्योहार!!!
Happy Janmashtami - मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है,
करते हो तुम कन्हैया, मेरा नाम हो रहा है|
पतवार के बिना हे, मेरी नाव चल रही है,
बस होता रहे हमेशा, जो कुछ भी हो रहा हैं|राधे राधे
happy krishna janmashtami wishes in hindi
- चंदन की ख़ुशबू को रेशम का हार
सावन की सुगंध और बारिश की फुहार
राधा की उम्मीद को कन्हैया का प्यार
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार - राधा के दिल में कृष्ण
राधा के साँसों में कृष्ण
चाहे कितना भी रास रचे कृष्ण
लोग तो बस यही कहेंगे – “राधे कृष्ण राधे कृष्ण”
कृष्ण जन्मोत्सव की ढेर सारी शुभकामनाये -
कन्हैया हमारे दुलारे,
वही सबसे प्यारे,
माखन के लिए झगड़ जाये,
गोपिया देखकर आकर्षित हो जाये
लेकिन सबके रखवाले
तभी तो सभी के दुलारे
happy krishna janmashtami wishes images in hindi
- हम भी तेरी मोहनी मूरत दिल में छिपाये बैठे है
तेरी सुन्दर सी छवि आँखों में बसाये बैठे है
इक बार बांसुरी की मधुर तान सुनादे कान्हा
हम भी एक छोटी सी आस जगाये बैठे है
हैप्पी कृष्ण जन्माष्टमी - माखन चोर नंदकिशोर,
बांधी जिसने प्रेम की डोर!
हरे कृष्ण, हरे मुरारी,
पूजती जिन्हें दुनिया सारी!
आओ उनके गुण गाएं,
सब मिलके जन्माष्टमी मनाएं!! - कन्हैया की महिमा कन्हैया का प्यार
कन्हैया में श्रद्धा कन्हैया से संसार
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार
बोलो राधे राधे।
wishes for janmashtami in hindi
krishna janmashtami wishes sms in hindi
- कृष्ण की महिमा, कृष्ण का प्यार;
कृष्ण में श्रद्धा, कृष्ण से ही संसार;
मुबारक हो आप सबको जन्माष्टमी का त्योहार! - कृष्ण की महिमा, कृष्ण का प्यार;
कृष्ण में श्रद्धा, कृष्ण से ही संसार;
मुबारक हो आप सबको जन्माष्टमी का त्योहार! - मेरे तो एक ही गिरधर गोपाल दूजा न कोई
जाके सर मोर मुकुट है, मोरे प्रभु सोई
कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाये
wishes of janmashtami
- पवित्र पर्व आज का दिन हैं
लिया जनम हमारे कृष्णा ने
जिसके लिए सर्वत्र ब्रह्माण्ड प्रसन्न हैं
जय किशन, जय किशन
जय घोष से विश्व धन्य हैं जय श्री कृष्णा - गाय का माखन, यशोधा का दुलार,
ब्रह्माण्ड के सितारे कन्हैया का श्रृंगार।
सावन की बारिश और भादों की बहार,
नन्द के लाला को हमारा बार-बार नमस्कार। - नन्द के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की
हाथी, घोड़ा, पालकी जय कन्हैया लाल की
कृष्ण जन्माष्टमी की शुभ कामनाये