Janmashtami Status in Hindi for Whatsapp, facebook. बाल रूप है सब को भाता माखन चोर वो कहलाया है
आला आला गोविंदा आला बाल ग्वालों ने शोर मचाया है झूम उठे हैं सब ख़ुशी में, देखो मुरली वाला आया है
आप सभी को कृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई
- माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
खुशी मनाओ उसके जन्म दिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया.हैप्पी जन्माष्टमी - राधा की भक्ति, मुरली की मिठास
माखन का स्वाद और गोपियों का रास
सब मिलके बनाते हैं जन्माष्टमी का दिन ख़ास
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनायें - पलकें झुकें , और नमन हो जाए…….!!
मस्तक झुके, और वंदन हो जाए……!!
ऐसी नज़र, कंहाँ से लाऊँ, मेरे कन्हैया
कि आपको याद करूँ और आपके दर्शन हो जाए..!!कृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाये
Janmashtami Status in Hindi
- माखन का कटोरा, मिश्री का थाल,
मिटटी की खुशबु, बारिश की फुहार,
राधा की उम्मीद कन्हैया का प्यार
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहारWish You Happy Janmashtami - कृष्ण जिनका नाम,
गोकुल जिनका धाम,
ऐसे श्री कृष्ण भगवान को
हम सब का प्रणाम,
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ एवं कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई.
krishna janmashtami status in hindi
- राधे जी का प्रेम, मुरली की मिठास
माखन का स्वाद, गोपियों का रास
इन्ही से मिलके बनता है, जन्माष्टमी का दिन ख़ास
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनायें - श्री कृष्ण की कृपा आप पर बरसे,
आप खुशियों के दीप जलाएं,
परेशान आपसे आंखें चुराए!
कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनाएं!!
Happy Janmashtami
janmashtami whatsapp status in hindi
- कण-कण में है वो, जीवन के हर रंग में है वो
अंग-अंग में हैं वो, हर व्यक्ति के संग में हैं वो
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाये - जो नटखट, जो सबसे प्यार हैं वो कृष्णा हैं
जिसकी दिवानी बृज की हर बाला हैं वो कृष्णा हैं
हैप्पी जन्माष्टमी
status for janmashtami in hindi
- मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है,
करते हो तुम कन्हैया, मेरा नाम हो रहा है
पतवार के बिना हे, मेरी नाव चल रही है,
बस होता रहे हमेशा, जो कुछ भी हो रहा हैं - नन्द का दुलारा, देवकी का प्यारा
यशोदा की आँख का तारा
जय हो तेरी गोकुल के ग्वाला
पीड़ा हरो हम सबकी
यह विनती है हम सबकी
अब तो दर्श दिखाओ भगवन
जय हो जय नटखट नन्द लाला
वृन्दावन का यारा
तेरी सदा ही जय जय कारा !
whatsapp status for krishna janmashtami in hindi
- Happy Janmashtami
राधा की भक्ति, मुरली की मिठास,
माखन का स्वाद और गोपियों का रास,
सब मिलके बनता है जन्माष्टमी का दिन खास,
कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं!!! - आओ मिलकर सजाये नन्दलाल को
आओ मिलकर करें उनका गुणगान
जो सबको राह दिखाते हैं और
सबकी बिगड़ी बनाते हैं
शुभ जन्माष्टमी
whatsapp status for janmashtami in hindi
- पीला कपड़ा किया है धारण
मोर मुकुट भी पहना हैं
नृत्य करे संग गोपियों के
मुरली इनका गहना हैंजय जय श्री राधे कृष्णा - प्रेम से कृष्णा का नाम जपो
दिल की हर इच्छा पूरी होगी
कृष्णा आराधना में इतना लीन हो जाओ
उनकी महिमा, जीवन खुशहाल कर देगी
shri krishna janmashtami status in hindi
- आपके घर में भी हो शोर
जब माखन खा ले, माखन चोर
जय हो नन्द के लाल की
हैप्पी जन्माष्टमी - देखो फिर जन्माष्टमी आयी हैं,
माखन की हांडी ने फिर मिठास बढ़ाई हैं,
कान्हा की लीला हैं सबसे प्यारी,
वो दे तुम्हे दुनिया भर की खुशिया सारीHappy Janmashtami
janmashtami status facebook in hindi
- र शाम हर किसी के लिए सुहानी नहीं होती,
हर प्यार के पीछे कोई कहानी नहीं होती,
कुछ तो असर होता हैं दो आत्मा के मेल का,
वरना गोरी राधा, सांवले कृष्णा की दीवानी ना होती - श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी , हे नाथ नारायण वासुदेवा , एक मात स्वामी सखा हमारे , हे नाथ नारायण वासुदेवा.. जय श्री कृष्ण
- नन्द के घर आनंद ही आनंद भयो ,जो नन्द के घर गोपाल आयो , जय हो मुरलीधर गोपाल की , जय हो कन्हिया लाल की Happy Janmashtami.
whatsapp status in hindi janmashtami
- गोकुल में जिसने किया निवास, उसने गोपियों के संग रचा इतिहास , देवकी-यशोदा जिनकी मैया , ऐसे है हमारे कृषण कन्हैया! शुभ जन्मआष्ट्मी!
- होता है प्यार क्या ??? दुनिया को जिसने बताया …. दिल के रिश्तों को जिसने प्रेम से सजाया … आज उन श्री कृष्ण का जन्मदिन है हैप्पी बर्थडे कृष्ण जी
- कान्हा रे थोड़ा सा प्यार दे , चरणों में बैठा के तार दे… जय श्री कृष्ण
krishna janmashtami best status in hindi
- पलकें झुकें , और नमन हो जाए… मस्तक झुके, और वंदन हो जाए… ऐसी नज़र, कंहाँ से लाऊँ, मेरे कन्हैया … कि ……आप को याद करूँ ,और आपके, दर्शन हो जाए…जय श्री कृष्णा
- जन्माष्टमी के इस अवसर पर , हम ये कामना करते हैं कि श्री कृष्ण की कृपा आप पर, और आपके पूरे परिवार पर हमेशा बनी रहे। Jai Shree Krishna.
-
माखन चोर नन्द किशोर,बांधी जिसने प्रीत की डोर. हरे कृष्ण हरे मुरारी,पूजती जिन्हें दुनिया सारी, आओ उनके गुण गाएं सब मिल के जन्माष्टमी मनाये.