J&K: कुलगाम मुठभेड़ में जैश के टॉप कमांडर समेत तीन आतंकी ढेर, 3 जवान घायल

0
81
Jammu And Kashmir: 3 Jaish Terrorists Killed in Encounter in Kulgam, 3 Soldiers Injured.
Jammu And Kashmir: 3 Jaish Terrorists Killed in Encounter in Kulgam, 3 Soldiers Injured.

J&K: कुलगाम मुठभेड़ में जैश के टॉप कमांडर समेत तीन आतंकी ढेर, 3 जवान घायल. Jammu And Kashmir: 3 Jaish Terrorists Killed in Encounter in Kulgam, 3 Soldiers Injured.

  • जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच शुक्रवार को मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए और 3 सुरक्षा कर्मी घायल हो गए।
  • जम्मू-कश्मीर डीजीपी ने बताया कि मारे गए तीनों आतंकी जैश ए मोहम्मद के थे. इनमें से एक जैश का टॉप कमांडर भी था जो सीधे पाकिस्तानी हैंडलर्स को संपर्क में था. वो हाल ही में सुरक्षाबलों पर हुए हमलों और IED बम से हमले की कोशिश करने में शामिल था. 
  • पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने कुलगाम जिले के नगनाद इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था।
  • उन्होंने आगे बताया कि पिछले 3-4 एनकाउंटर में जैश ए मोहम्मद का टॉप कमांडर बच कर भागने में सफल रहा था. एक बार तो वो मौके पर MO 4 अमेरिकन राइफल भी छोड़ कर भाग गया था.

3 Jaish Terrorists Killed in Encounter