IPL2020: 1 नवंबर से शुरू होगा Women IPL, UAE में चार टीम के बीच होगा घमासान. IPL2020: Women IPL Is Likely To Be Played In Dubai Between November 1 To 10 With 4 Teams.
टी20 चैलेंजर कप/ Women IPL 2020/
Women’s T20 Challenger Cup
- महिला क्रिकेट के लिए भी खुशखबरी: बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने रविवार सुबह स्पष्ट कर दिया कि महिलाओं की आईपीएल भी आयोजित होने जा रही है. गांगुली ने कहा, “मैं इस बात की पुष्टि कर सकता हूं कि वुमेंस आइपीएल भी होगा, जिसमें हमारी राष्ट्रीय टीम के लिए भी जगह है.”
- यह टूर्नामेंट भी पिछली बार की तरह चार टीम के बीच 1 नवंबर से 10 नवंबर के बीच खेला जाएगा, इससे पहले भारतीय टीम को इंग्लैंड में होने वाली त्रिकोणीय श्रृंखला से हटना पड़ा था।
- महिला आईपीएल को लेकर गांगुली ने बहुत ज्यादा ब्योरा नहीं दिया, लेकिन बोर्ड सूत्रों ने पुष्टि की है कि इसका आयोजन पुरुष आईपीएल के अंतिम चरण में पिछले सालों की तरह ही किया जाएगा. उन्होंने महिलाओं की चार टीमों के बीच 1 से 10 नवंबर तक मुकाबले होने की बात कही है. इस हिसाब से देखा जाए तो पुरुष आईपीएल का फाइनल भी फिर 8 नवंबर के बजाय 10 नवंबर को ही खेला जाने की संभावना बढ़ गई है.
- हालांकि सूत्रों ने यह स्पष्ट नहीं किया कि इस बार महिलाओं के मैच को आईपीएल ही कहा जाएगा या इस बार भी पिछले दो साल की तरह बीसीसीआई इसे महिला टी20 चैलेंजर कप कहकर ही पेश करेगा. दरअसल महिला आईपीएल कराने की राह में कई तकनीकी अवरोध हैं. इसके लिए न तो अभी तक फ्रेंचाइजी बनी हैं और न ही महिला क्रिकेटरों को नीलामी के जरिये टीमों को बांटा गया है. ये सब महज दो महीने के अंदर कर पाना संभव नहीं है. यदि पहले से मौजूद फ्रेंचाइजी को ही अपनी-अपनी महिला टीमें बनाने को कहा भी जाए तब भी नीलामी आदि की प्रक्रिया पूरा करना संभव नहीं होगा. वो भी कोविड-19 के कहर के दौर में, जब विदेशी क्रिकेटरों के खेलने की कोई पुष्टि ही नहीं है.
- बीसीसीआई के मुखिया सौरव गांगुली ने रविवार को कहा कि सितंबर में यूएई में होने वाले आईपीएल के दौरान महिलाओं की टी-20 लीग या चैलेंजर सीरीज होगी। वीमेंस टी-20 चैलेंज पहली बार 2018 में खेला गया था। तब खेले गए एकमात्र मुकाबले में सुपरनोवाज ने ट्रेल ब्लेजर्स को हराया था। 2019 में तीसरी टीम के रूप में वेलोसिटी की एंट्री हुई थी। गांगुली ने स्पष्ट किया कि महिलाओं का आईपीएल भी मेंस टी-20 लीग के शेड्यूल में फिट किया जाएगा।