चीन का बायकॉट : रेलवे ने चीनी कंपनी के साथ रद्द किया 471 करोड़ का करार. कहा- काम की रफ्तार धीमी. एलएसी पर तनाव से कोई लेना-देना नहीं. Indian Railways Terminates Contract With Chinese Company.
- भारतीय रेलवे ने चीनी कंपनी से अपना एक करार खत्म कर दिया है. 2016 में चीनी कंपनी से 471 करोड़ का करार हुआ था, जिसमें उसे 417 किलोमीटर लंबे रेल ट्रैक पर सिग्नल सिस्टम लगाना था.
- चीन का बायकॉट :रेलवे की तरफ से कानपुर से मुगलसराय तक 417 किलोमीटर की दूरी में ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरीडोर बनवाया जा रहा था। यह प्रोजेक्ट चाइनीज कंपनी को दिया गया था।
- चीन की कंपनी बीजिंग नेशनल रेलवे रिसर्च एंड डिजाइन इंस्टीट्यूट ऑफ सिग्नल एंड कम्युनिकेशन ग्रुप को 2016 में मिला था करार
- कंपनी को 2019 तक काम पूरा कर लेना था, पर रेलवे ने बताया कि अभी तक केवल 20% काम ही पूरा हो पाया है