भारत सरकार ने 47 एप्स पर लगाया बैन, India bans 47 more chinese apps

0
118
Indian Government Has Banned 47 More Apps Of Chinese Origin In The Country.
Indian Government Has Banned 47 More Apps Of Chinese Origin In The Country.

चीन पर एक और डिजिटल स्ट्राइक, भारत सरकार ने 47 एप्स पर लगाया बैन. Indian Government Has Banned 47 More Apps Of Chinese Origin In The Country.

India bans 47 more Chinese apps

  • भारत सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 47 और चीनी Apps को बैन किया
  • 59 चाइनीज एप्स पर प्रतिबंध लगाने के बाद भारत सरकार ने चीन पर एक और डिजिटल स्ट्राइक करते हुए 47 एप्स पर प्रतिबंध लगा दिया है। 
  • यह सभी पहले बैन किए गए ऐप के क्लोन के तौर पर काम कर रहे थे।
  • इसके साथ ही अब तक 106 चीनी ऐप्स पर बैन लग चुका है।
  • कुछ एप्स के नाम सामने आए हैं जिनमें Tiktok Lite, Helo Lite, SHAREit Lite, BIGO LIVE Lite और VFY Lite शामिल हैं।
  • राष्ट्रीय सुरक्षा और यूजर प्राइवेसी को लेकर 275 ऐप भी सरकार के निशाने पर आ गए हैं। इसमें पबजी और अली एक्सप्रेस जैसे ऐप भी शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार ने इन 275 ऐप्स की पहचान जांच के लिए की है। यदि इन ऐप्स में राष्ट्रीय सुरक्षा या अन्य कोई उल्लंघन पाया जाता है तो इन पर बैन लगाया जा सकता है। सरकार चीनी ऐप्स के अलावा ऐसे ऐप पर भी नजर रख रही है जिनका चीन में भी निवेश है।