HomeNEWSNATIONAL NEWSभारतीय सेना अमेरिका से 72000 एसआईजी 716 असॉल्ट राइफल खरीदने जा रही...

भारतीय सेना अमेरिका से 72000 एसआईजी 716 असॉल्ट राइफल खरीदने जा रही है

भारतीय सेना अमेरिका से 72000 एसआईजी 716 असॉल्ट राइफल खरीदने जा रही है. Indian Army to place an order for 72,000 American assault rifles.

  • यह राइफलों का दूसरा बैच होगा। 72 हजार एसआईजी राइफल खरीदेगी सेना, लॉन्ग और क्लोज कॉम्बैट की लेटेस्ट टेक्निक से लैस; इंसास को रिप्लेस करेगी
  • आतंकरोधी मिशन और एलओसी पर तैनात जवान नई राइफलें इस्तेमाल करेंगे
  • अमेरिका की हथियार बनाने वाली कंपनी सिग सॉयर राइफलों की आपूर्ति करेगी। इन्हें अमेरिका में बनाया जाएगा।
  • अमेरिका से पहले ही 72 हजार राइफलें सेना की नार्दन कमांड और दूसरे ऑपरेशन इलाकों में तैनात सैनिकों को मिल चुकी हैं।
  • नए हथियारों की खरीद फास्ट-ट्रैक पर्चेज (एफटीपी) के तहत की जा रही है।
  • एसआईजी 716 असॉल्ट राइफल क्लोज और लॉन्ग काम्बैट की लेटेस्ट टेक्निक से लैस हैं।
  • एसआईजी 716 राइफल में ताकतवर 7.62×51 मिमी कारतूस का इस्तेमाल होता है।
  • सेना अभी जो इंसास राइफलें इस्तेमाल कर रही है, उसमें मैग्जीन टूटने की कई शिकायतें आई हैं। नई राइफलों में ऐसी कोई समस्या नहीं है।
  • आतंकवाद विरोधी अधियान और एलओसी पर तैनात जवानों के लए 1.5 लाख राइफलें इम्पोर्ट की जानी हैं। बाकी जवानों को एके-203 राइफलें दी जाएंगी। इनको भारत और रूस मिलकर अमेठी की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में बनाएंगे। अभी इस प्रोजेक्ट पर काम नहीं शुरू हो पाया है।
Rahul
Hi, I am a blogger. I created this blog to share Quotes, SMS, Wishes, Pics, Images, Shayari, Status, wallpaper.
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

Riya sharma on Maa Shayari Images Hindi
nagendra singh on Yaadein Shayari In Hindi
whatsapp status market on maharana pratap ki photo, quotes