पाकिस्तान में पेट्रोल-डीजल महंगे : पेट्रोल 25 और डीजल 21 रुपए प्रति लीटर महंगा, Pakistan Government hikes petrol price by Rs 25 Per Litre and diesel by Rs 21 per litre

0
71
पाकिस्तान में पेट्रोल-डीजल महंगे
पाकिस्तान में पेट्रोल-डीजल महंगे

पाकिस्तान में पेट्रोल-डीजल महंगे : पेट्रोल 25 और डीजल 21 रुपए प्रति लीटर महंगा. Imran Khan Pakistan Government hikes petrol price by Rs 25 Per Litre and diesel by Rs 21 per liter.

  • इमरान सरकार ने एक ही दिन में पेट्रोल 25 और डीजल 21 रुपए प्रति लीटर महंगा किया; विपक्ष ने कहा- गरीबों को खत्म करने की साजिश
  • पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से जहां भारतीय जनता परेशान है वहीं पड़ोसी पाकिस्तान में तेल की कीमतों ने आम जनता की कमर तोड़ दी है।
  • पाकिस्तान की इमरान खान सरकार ने शुक्रवार को सभी पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स महंगे कर दिए। पेट्रोल के दाम 25.58 रुपए प्रति लीटर (पाकिस्तान करंसी में) बढ़ाए गए हैं। अब यह 100.10 रुपए प्रति लीटर हो गया है। डीजल 21 रुपए प्रति लीटर महंगा हुआ है। अब यह 101.46 रुपए प्रति लीटर हो गया है। केरोसिन ऑयल भी 24 रुपए प्रति लीटर महंगा हुआ है। 
  • बता दें, पाकिस्तान में पेट्रोल-डीजल की संशोधित कीमतों का आमतौर पर महीने के अंतिम दिन एलान किया जाता है और यह 12 बजे के बाद लागू होती हैं. हालांकि महीने के बीच में यह तेल की कीमतों में बदलाव का एलान किया गया.
  • भारत का 1 रुपया पाकिस्तान के 2.22 रुपए के बराबर है। यानी भारतीय करंसी की वैल्यू पाकिस्तानी करंसी के मुकाबले दोगुनी से भी ज्यादा है।

नए रेट इस तरह होंगे

प्रोडक्टपहले का रेटनया रेटकितना महंगा
पेट्रोल74.52100.1025.58
हाई स्पीड डीजल80.15101.4621.21
केरोसिन 35.5659.0623.50
लाइट डीजल ऑयल38.1455.9817.84
कीमत : रुपए प्रति लीटर (पाकिस्तान की करंसी के हिसाब से)