IAF sends proposal to buy 33 Russian fighter jets. एयरफोर्स ने रूस से 33 नए फाइटर जेट खरीदने का प्रस्ताव भेजा, इनमें 21 मिग और 12 सुखोई शामिल.
- गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुए टकराव का असर अब रक्षा नीतियों पर भी साफ नजर आने लगा है।
- Indian Air Force (IAF) Sends Proposal to Buy 33 Russian Fighter Jets Amid tensions between India and China
- सरकारी सूत्रों ने एएनआई को बताया “वायु सेना कुछ समय से इस योजना पर काम कर रही है, लेकिन उन्होंने अब इस प्रक्रिया को तेजी से ट्रैक किया है और 6,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाले प्रस्तावों को रक्षा मंत्रालय के समक्ष अगले सप्ताह उच्च स्तरीय बैठक में अप्रूवल के लिए रखा जाएगा. “
- 10 से 15 साल के दौरान वायुसेना ने 272 सुखोई-30 फाइटर जेट का ऑर्डर दिया
- वरिष्ठ अधिकारियों का मानना है कि अब तक जितने एयरक्राफ्ट हासिल किए गए हैं, उनकी संख्या वायुसेना की हैवीवेट एयरक्राफ्ट जरूरतों के लिहाज से मुनासिब है।
Railways terminates contract with Chinese company