लेबनान की राजधानी बेरूत में भीषण धमाका. पोर्ट के पास विस्फोट, धमाका इतना तेज था कि आसपास के घरों की खिड़कियां टूटीं. Huge Explosion In Lebanon’s Capital Beirut
- लेबनान की राजधानी बेरुत में मंगलवार को पोर्ट के पास विस्फोट हो गया। धमाका इतना भयानक था कि बहुत दूर तक इलाके में इसका असर देखने को मिला। जानकारी के मुताबिक, काफी नुकसान हुआ है। कुछ लोगों के घायल होने की भी खबर है।
- विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि शहर के कई हिस्से हिल गए.
- लेबनान के मीडिया ने विस्फोट के बाद मलबे में दबे लोगों की तस्वीरें जारी की जिसमें कुछ खून से लथपथ दिख रहे हैं. विस्फोट कारण का तत्काल पता नहीं चल पाया. बेरूत के पोर्ट इलाके में हुए इस विस्फोट को शहर के बड़े हिस्से में महसूस किया गया और कुछ इलाकों की बिजली चली गई.
- कुछ स्थानीय टीवी चैनल ने बताया कि विस्फोट बेरुत के बंदरगाह के पास हुआ था। शहर के कई हिस्से में धुएं की परत देखी गई। आसपास रहने वाले लोगों का कहना था कि धमाके से खिड़कियों टूट गईं और एक घर की छत भी गिर गई।
