गुजरातः भरूच में केमिकल फैक्ट्री में धमाका, 5 की मौत, Blast In Chemical Factory

0
139
Gujarat: Major Blast In Chemical Factory In Gujarat's Dahej.
Gujarat: Major Blast In Chemical Factory In Gujarat's Dahej.

Gujarat: Major Blast In Chemical Factory In Gujarat’s Dahej. गुजरातः भरूच में केमिकल फैक्ट्री में धमाका, 5 की मौत, 57 घायल. जहरीला रसायन फैलने की आशंका के चलते आसपास के 2 गांव खाली करवाए.

  • घायलों को उपचार के लिए भर्ती कराया गया
  • भीषण आग पर पाया गया काबू, होगी जांच
  • दूर से देखा जा रहा है फैक्ट्री से उठने वाला धुआं
  • Blast In Chemical Factory : दहेज इलाके में यशस्वी केमिकल फैक्ट्री में एक बॉयलर में ब्लास्ट हो गया।
  • धमाके बाद झुलसे हुए कर्मचारी फैक्ट्री से बाहर भागे थे। इसकी तस्वीरें भी सामने आईं।
  • केमिकल फैक्ट्री में धमाका : यहां 10 दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई हैं। लोगों ने बताया कि एंबुलेंस को भी फोन किया गया था, लेकिन वह वक्त पर नहीं पहुंची। इसके चलते झुलसे हुए वर्कर तड़पते रहे। धमाके के बाद आसपास के इलाकों को सील कर दिया गया है।
  • भरुच के कलेक्टर एमडी मोडिया ने बताया कि 35 से 40 वर्कर इस हादसे में झुलसे हैं।

SOURCE 1 2 3

जम्मू-कश्मीर : सुरक्षा बलों ने जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकियों को मार गिराया