Four terrorists killed : Encounter between security forces and terrorist at pinjora area of shopian. जम्मू-कश्मीर के शोपियां में लगातार दूसरे दिन मुठभेड़, चार आतंकी ढेर.
- Four terrorists killed in J&K’s Shopian district : जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सोमवार को मुठभेड़ शुरू हो गई है. बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों को पिंजोरा में आतंकियों के छिपे होने का इनपुट का मिला था. इसके बाद मुठभेड़ में चार आतंकियों को मार गिराया गया है.
- इसके साथ ही इलाके में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है और लोगों को घरों में रहने की ही हिदायत दी गई है.
-
सुरक्षाबलों ने अभी भी पूरे इलाके को घेर हुआ है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
- इंटेलीजेंस इनपुट के बाद सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान छेड़ रखा है
- रविवार को भी शोपियां के रेबन गांव में 5 आतंकी मारे गए थे. एनकाउंटर में पुलवामा और कुलगाम का हिज्बुल कमांडर फारुक अहमद भट उर्फ नाली भी मारा गया। वह ए++ आतंकवादियों की लिस्ट में शामिल था।
-
An encounter has started at Pinjora area of Shopian district. Police and security forces are carrying out the operation. Further details shall follow: Kashmir Zone Police #JammuAndKashmir (Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/qZMSytq6p4
— ANI (@ANI) June 8, 2020