महाराष्ट्र में बड़ा हादसा: रायगढ़ में पांच मंजिला इमारत गिरी. करीब 60 परिवार अंदर फंसे, राहत-बचाव कार्य जारी. Five storey Building Collapsed In Raigad Maharashtra. More Than 100 People Feared Trapped.
- महाराष्ट्र के रायगढ़ में सोमवार शाम एक 5 मंजिला इमारत गिर गई। महाड़ इलाके में गिरी इस इमारत के मलबे में 200 से ज्यादा लोगों के फंसे होने की आशंका है। 15 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है।
- जानकारी के अनुसार यह इमारत करीब 10 साल पुरानी थी और इसमें 50 परिवार रहते थे। घटनास्थल पर एनडीआरएफ और दमकल की टीमें मौजूद हैं।
- ये इमारत हादसे से एक घंटे पहले हिल रही थी। इसके बाद ही कुछ लोगों को बाहर निकाल लिया गया, पर काफी लोग फंसे रह गए।
- हालांकि लोगों की वास्तविक संख्या अभी मालूम नहीं चल पाई है.