अनमोल नारंग ने रचा इतिहास – अमेरिकी सैन्य अकादमी से ग्रेजुएट होने वाली पहली सिख महिला

0
154
First Sikh woman graduates from US military academy - Anmol Narang.
First Sikh woman graduates from US military academy - Anmol Narang.

First Sikh woman graduates from US military academy – Anmol Narang. अनमोल नारंग ने रचा इतिहास – अमेरिकी सैन्य अकादमी से ग्रेजुएट होने वाली पहली सिख महिला, सेकंड लेफ्टिनेंट का पद संभालेंगी.

  • 218 साल बाद अमेरिकी सैन्य अकादमी से ग्रेजुएट होने वाली पहली सिख लेफ्टिनेंट बनेंगी
  • सेकंड लेफ्टिनेंट अनमोल नारंग वेस्ट प्वाइंट स्थित अमेरिकी सैन्य अकादमी से स्नातक की डिग्री प्राप्त करने वाली पहली सिख महिला बनकर शनिवार को इतिहास रचेंगी.
  • अमेरिकी वायुसेना में नारंग की पहली पोस्टिंग जनवरी 2021 में जापान के ओकीनावा में होगी
  • नारंग का परिवार 2 पीढ़ियों से अमेरिका के जॉर्जिया में रह रहा, उनकी शुरुआती पढ़ाई यहीं हुई
  • वैसे, नारंग का जन्म अमेरिका में हुआ है। जॉर्जिया के रोजवेल में नारंग की परवरिश हुई।
  • उन्होंने जॉर्जिया प्रौद्योगिकी संस्थान से स्नातक की पढ़ाई की और उसके बाद वेस्ट प्वाइंट गईं, जहां वह परमाणु इंजीनियरिंग में भारतीय समयानुसार आज देर शाम (अमेरिकी समय के अनुसार शनिवार सुबह) को स्नातक की डिग्री हासिल करेंगी।
अनमोल नारंग ने रचा इतिहास - अमेरिकी सैन्य अकादमी से ग्रेजुएट होने वाली पहली सिख महिला
अनमोल नारंग ने रचा इतिहास – अमेरिकी सैन्य अकादमी से ग्रेजुएट होने वाली पहली सिख महिला

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की मौजूदगी में शनिवार को उनकी ग्रेजुएशन सेरेमनी होगी।

  • ग्रेजुएशन के बाद ओक्लोहोमा के फोर्ट सिल में उन्हें बेसिक ऑफिसर लीडरशिप कोर्स (बीओएलसी) पूरा करना होगा। इसके बाद वे अमेरिकी एयरफोर्स ज्वॉइन करेंगी।
  • न्यूयॉर्क स्थित गैर लाभकारी संस्था ‘सिख कोलिशन’ द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में नारंग ने कहा, ‘‘मैं बहुत उत्साहित हूं कि वेस्ट प्वाइंट से स्नातक करने का मेरा ख्वाब पूरा होगा। यह मेरे लिए गर्व की बात है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जॉर्जिया में मेरे समुदाय ने मुझमें जो भरोसा दिखाया और मुझे जो सहयोग दिया, वह मेरे लिए बहुत मायने रखता है।
  • Anmol Narang : बता दें कि अनमोल नारंग की रगों में एक सैनिक खून है। उनके दादाजी भारतीय सेना में जवान थे। इसलिए नारंग भी बचपन से ही दादाजी से प्रेरित थी। अनमोल ने दादाजी से प्रेरणा लेकर ही सैन्य क्षेत्र में कदम रखा। अनमोल ने बताया कि ये एक सपने का पूरा होने जैसा है। यह भी बहुत कम देखने को मिला है, जब किसी भारतीय सैनिक की संतान अमेरिकी सेना में किसी बड़े पद पर पहुंची हो।
  • जब वे हाईस्कूल में पढ़ती थीं तो उनका परिवार हवाई में पर्ल हॉर्बर नेशनल मेमोरियल देखने गया था। इसके बाद से ही उन्होंने वेस्ट प्वॉइंट मिलिट्री एकेडमी में अप्लाई करने की तैयारी शुरू कर दी थी।
  • SOURCE 1 2