तेलंगाना में पावर प्लांट में आग, रेस्क्यू टीम को 6 कर्मचारियों के शव मिले. Fire in Telangana hydroelectric power plant
- तेलंगाना के श्रीशैलम हाइडल पावर प्लांट में लगी आग के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. अभी तक 6 लाशों को बरामद कर लिया गया है. माना जा रहा है कि पावर प्लांट के अंदर 9 मजदूर फंसे थे. बाकी तीन लोगों की तलाश जारी है. इसके साथ ही मामले की जांच शुरू हो गई है.
- फिलहाल हादसे की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।
- नागरकुर्नूल के कलेक्टर एल शर्मा ने बताया कि जिन लोगों की बॉडी मिली है, उनमें दो असिस्टेंट इंजीनियर्स हैं। तेलंगाना के मंत्री जी जगदीश्वर रेड्डी ने बताया कि हादसा गुरुवार रात करीब 10.30 बजे हुआ। पावर सप्लाई भी बंद कर दी गई थी। हम सिंगारेनी कोल माइंस से मदद लेने की कोशिश कर रहे हैं, क्योंकि वे इस स्थिति पर काबू पाने में मददगार साबित हो सकते हैं। अंदर फंसे लोगों को निकालना हमारी प्राथमिकता है।
- तेलंगाना के ऊर्जा मंत्री जगदीश रेड्डी ने शुक्रवार सुबह कहा था कि गुरुवार की रात धमाका होने पर श्रीशैलम में 30 मजदूर संयंत्र में थे. एक सुरंग के जरिए 15 लोग बाहर निकल गए और अन्य छह मजदूरों को बचा लिया गया. 9 मजदूर फंसे हैं. इन लोगों की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है.