जियो में फेसबुक ने खरीदी 10% हिस्सेदारी, 43,574 करोड़ रु. निवेश करेंगे जुकरबर्ग
- सोशल मीडिया सेक्टर की दिग्गज अमेरिकी कंपनी फेसबुक (Facebook) ने मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज समूह (RIL) की कंपनी जियो प्लेटफार्म्स लिमिटेड की 9.99 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने का करार किया है.
-
इस हिस्सेदारी को खरीदने के लिए फेसबुक ने 43,574 करोड़ रुपये चुकाए हैं.
- दोनों कंपनियों के बीच इस डील के बाद जियो का वैल्यूएशन 4.62 लाख करोड़ रुपए हो जाएगा
- नियामक की मंजूरी के बाद फेसबुक, जियो की सबसे बड़ी माइनॉरिटी शेयरहोल्डर बन जाएगी
- फेसबुक और रिलायंस की इस डील से फेसबुक, जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड में सबसे बड़ा माइनॉरिटी शेयरहोल्डर हो गया है.
- फेसबुक की सब्सिडियरी वॉट्सऐप के भी भारत में 40 करोड़ यूजर
- रिलायंस जियो के देश में 38.8 करोड़ यूजर हैं।
- भारत में करीब 100 करोड़ मोबाइल यूजर हैं।
- वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा, ‘जियो और फेसबुक के बीच साझेदारी से प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया मिशन को और मजबूती मिलेगी.
- जियो में फेसबुक ने खरीदी 10% हिस्सेदारी, 43,574 करोड़ रु. निवेश करेंगे जुकरबर्ग
Source 1