जम्मू-कश्मीर के शोपियां में एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने 5 आतंकियों को मार गिराया. Encounter at Sugoo area of Shopian district
- शोपियां के सुगू इलाके में सुरक्षा बलों ने 5 आतंकियों को मार गिराया
- शोपियां के सुगू इलाके में सुरक्षा बलों का आतंकियों से एनकाउंटर जारी; 2 दिन पहले भी 4 आतंकी ढेर किए थे
- 10 दिन में ये 7वां एनकाउंटर है, पिछले 6 एनकाउंटर में 18 आतंकी मारे गए
- इस हफ्ते शोपियां में एनकाउंटर की तीसरी घटना है. इससे पहले रविवार को पांच और सोमवार को चार आतंकियों को मार गिराया गया था.
- दहशतगर्दों के छिपे होने की सूचना पर सुरक्षा बलों ने आज सुबह सर्च ऑपरेशन शुरू किया था।
- Encounter at Sugoo area of Shopian : रिपोर्ट के अनुसार, जम्मू-कश्मीर पुलिस की ज्वाइंट टीम, आर्मी की 44 आरआर और सीआरपीएफ ने बुधवार सुबह सुगो हेधामा में सर्च ऑपरेशन शुकी किया. इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों की टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. इसके दोनों बुधवार तड़के सुगो हेधामा गोलियों की तड़-तड़ाहट से गूंज उठा.
- पिछले 8 दिन में 6 एनकाउंटर, 18 आतंकी मारे गए
इंटेलीजेंस एजेंसी ने पिछले महीने पाकिस्तान से आतंकी घुसपैठ का अलर्ट किया था। उसके बाद सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर में तलाशी अभियान छेड़ रखा है।1 जून: नौशेरा सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश करते हुए 3 पाकिस्तानी आतंकियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया।2 जून: पुलवामा के त्राल इलाके में 2 आतंकी मारे गए।
3 जून: पुलवामा के ही कंगन इलाके में सुरक्षा बलों ने 3 आतंकियों को ढेर कर दिया।
5 जून: राजौरी जिले के कालाकोट में एक आतंकवादी मारा गया।
7 जून: शोपियां के रेबन गांव में 5 आतंकी मारे गए।
- 10 जून: शोपियां के सुगू इलाके में 5 आतंकी ढेर