Earthquake in Northeast : मणिपुर में 5.5 की तीव्रता का भूकंप. गुवाहाटी और असम के कुछ हिस्सों में भी हिली धरती. मणिपुर से 15 किलोमीटर दूर स्थित केंद्र वाले भूकंप (Earthquake) से पूरा नॉर्थ ईस्ट हिल गया है।
- Earthquake in Northeast: मणिपुर में सोमवार (25 मई) रात भूकंप का झटका महसूस किया गया। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.5 मापी गई है। मणिपुर में मोइरंग से 15 किमी पश्चिम में सोमवार रात करीब 8 बजकर 12 मिनट पर भूकंप आया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने इसकी जानकारी दी।
-
An earthquake with a magnitude of 5.5 on the Richter Scale hit 15 km West of Moirang in Manipur at 20:12 hours today: National Center for Seismology (NCS)
— ANI (@ANI) May 25, 2020
- इस दौरान गुवाहाटी और असम के कुछ हिस्सों में भी भूकंप का झटका महसूस किया गया। फिलहाल भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर कोई नहीं है।