HomeState NewsMaharashtra Newsमुंबई में पकड़ी गई 1000 करोड़ रुपये की ड्रग्स, अफगानिस्तान से लाई...

मुंबई में पकड़ी गई 1000 करोड़ रुपये की ड्रग्स, अफगानिस्तान से लाई गई थी हेरोइन

मुंबई में पकड़ी गई 1000 करोड़ रुपये की ड्रग्स, अफगानिस्तान से लाई गई थी हेरोइन. प्लास्टिक के पाइप में छिपाकर अफगानिस्तान से ईरान के रास्ते लाई गई थी नशे की खेप, दो कस्टम एजेंट समेत 4 गिरफ्तार. Drugs worth Rs 1000 crore seized at Navi Mumbai port.

  • नवी मुंबई के पोर्ट से 1000 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की गई है. यह ड्रग्स अफगानिस्तान से ईरान के जरिये लाई गई थी.
  • यह ड्रग्स डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस (DRI‌) और कस्टम विभाग की जॉइंट आपरेशन में पकड़ा गया।
  • ड्रग्स को प्लास्टिक के पाइप में छिपाकर अफगानिस्तान से ईरान के रास्ते लाया गया था। जिस पाइप में ड्रग्स को छिपाकर लाया गया था, उसे इस तरह से पेंट किया गया था कि वह बांस दिखे।
  • तस्करों ने इसे आयुर्वेदिक दवा बताया था. ड्रग्स के इंपोर्ट के कागजात तैयार करने वाले दो कस्टम हाउस एजेंट को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा, चार अन्य लोगों को जिसमें एक इंपोर्टर और फाइनेंसर को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है. दोनों को आज मुंबई लाया जाएगा. 
  • कस्टम एजेंट मीनानाथ बोडके और कोंडीभाऊ पांडुरंग गुंजाल को गिरफ्तारी के बाद स्थानीय कोर्ट में पेश किया। उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। बोडके ने जांच एजेंसियों को बताया कि मोहम्मद नुमान नाम के व्यक्ति ने उसे दिल्ली के इंपोर्टर सुरेश भाटिया से मिलवाया था। पूछताछ में पता चला कि भाटिया को इससे पहले भी ड्रग तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है।
  • एजेंसियों का दावा है कि यह अब तक का सबसे बड़े ड्रग्स रैकेट को पकड़ा गया है। इससे पहले, पिछले साल जनवरी में पंजाब पुलिस की एसटीएफ ने 194 किलो हेरोइन अमृतसर जिले से पकड़ी थी। इस सिलसिले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया था।
मुंबई में 1000 करोड़ की ड्रग्स बरामद
मुंबई में 1000 करोड़ की ड्रग्स बरामद
Rahul
Hi, I am a blogger. I created this blog to share Quotes, SMS, Wishes, Pics, Images, Shayari, Status, wallpaper.
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

Riya sharma on Maa Shayari Images Hindi
nagendra singh on Yaadein Shayari In Hindi
whatsapp status market on maharana pratap ki photo, quotes