25 मई से शुरू होंगी घरेलू उड़ानें Domestic Flights Ticket Bookings Resume Date 25th May. सोशल डिस्टेंसिंग नियमों के साथ मिली इजाजत. वेब चेक-इन कंफर्म होने पर ही एयरपोर्ट पर एंट्री मिलेगी, 14 साल तक के बच्चों को छोड़ सभी यात्रियों के लिए आरोग्य सेतु ऐप जरूरी.
Domestic Flights India Latest News Update Today
- घरेलू उड़ानों की सेवा 25 मई से शुरू हो जाएगी. नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. 25 मार्च से देश में जारी लॉकडाउन के समय से ही उड़ानों पर पाबंदी लगी है.
- फ्लाइट के टाइम से कम से कम 2 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचना होगा. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर जारी किया
- टर्मिनल के अंदर वही लोग घुस सकते हैं जिनकी फ्लाइट अगले चार घंटों में हो. एयरपोर्ट टर्मिनल में दाखिल होने से पहले सभी यात्रियों के लिए ग्लब्स और मास्क जैसे सुरक्षा किट पहनना अनिवार्य होगा.
- यात्रियों के लिए हवाईअड्डा टर्मिनल इमारत में प्रवेश करने से पहले थर्मल जांच क्षेत्र से गुजरना अनिवार्य होगा।
-
Domestic civil aviation operations will recommence in a calibrated manner from Monday 25th May 2020.
All airports & air carriers are being informed to be ready for operations from 25th May.
SOPs for passenger movement are also being separately issued by @MoCA_GoI.
— Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) May 20, 2020
- Domestic Flights Ticket Bookings : सभी यात्रियों के लिए आरोग्य सेतु पर रजिस्टर्ड होना आवश्यक है. एंट्री के समय गेट पर CISF या एयरपोर्ट स्टाफ इस बात की पुष्टि करेंगे, तभी एंट्री मिल सकेगी. हालांकि 14 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए इस नियम में छूट दी गई है.
-
Ministry of Civil Aviation issues general instructions for domestic travellers. Only those passengers with confirmed web check-in will be allowed to enter the airport. Passengers will be required to wear protective gear (face mask). Only one check-in bag will be allowed. pic.twitter.com/EVFrOnLgzs
— ANI (@ANI) May 21, 2020
CHECK THIS ALSO – INDIAN RAILWAYS : एक जून से 200 ट्रेनें चलेंगी
Delhi airport is open?