दिल्लीः हेड कॉन्सटेबल की मौत, तेज रफ्तार कार की टक्कर से पलटी पुलिस वैन. Delhi: Head Constable killed, police van overturned due to high speed car collision.
- दिल्ली के मौरिस नगर इलाके में एक तेज रफ्तार होंडा सिटी गाड़ी ने दिल्ली पुलिस की प्रखर जीप को जबरदस्त टक्कर मार दी, जिससे जीप में ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल की अस्पताल में मौत हो गई, वहीं होंडा सिटी चालक की भी हालत गंभीर बनी हुई है।
- घटना रविवार रात करीब 1.30 बजे की है, जब दिल्ली विश्वविद्यालय के खालसा कॉलेज के पास एक तेज रफ्तार हौंडा सिटी कार ने दिल्ली पुलिस की गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी.
- टक्कर इतनी जोरदार थी कि पुलिस की गाड़ी भी पलट गई और गाड़ी के अंदर बैठा हेड कॉन्स्टेबल उसमें फंसे गया. काफी मशक्कत के बाद घायल सिपाही को गाड़ी से बाहर निकाला गया.
- बताया जा रहा है कि आरोपी एक संपन्न परिवार से है और सिंगापुर में स्नातक की पढ़ाई कर रहा है। लॉकडाउन के दौरान दिल्ली आया था तब से यहीं है।
- प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि जीप हवा में उड़कर नीचे आ गिरी। इसके चलते गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। साथ ही इसमें सवार पुलिसकर्मी जीप में ही फंस गए। पुलिसकर्मियों ने किसी तरह कुछ लोगों को बुलाया जिसके बाद उसमें मौजूद लोगों को निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान हेड कांस्टेबल की मौत हो गई।
- पुलिस ने आरोपी कार चालक तुषार को गिरफ्तार कर लिया है. शुरुआती जांच के मुताबिक तुषार शराब के नशे में था. पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.