Cyclone Nisarga : महाराष्ट्र से कल टकराएगा निसर्ग, मोदी ने उद्धव ठाकरे से बात की

0
117
Cyclone Nisarga : महाराष्ट्र से कल टकराएगा निसर्ग
Cyclone Nisarga : महाराष्ट्र से कल टकराएगा निसर्ग

Cyclone Nisarga : महाराष्ट्र से कल टकराएगा निसर्ग, हवा की गति 100 km/ph रहने का अनुमान. नौसेना और कोस्ट गार्ड के साथ NDRF भी तैनात हुई.

Cyclone Nisarga : महाराष्ट्र से कल टकराएगा निसर्ग
Cyclone Nisarga : महाराष्ट्र से कल टकराएगा निसर्ग
  • दो हफ्ते में दूसरा तूफान / महाराष्ट्र से कल टकराएगा निसर्ग, इसके रास्ते में पड़ेंगे न्यूक्लियर और पावर प्लांट; प्रधानमंत्री मोदी ने उद्धव ठाकरे से बात की
  • भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि अगले 12 घंटे में निसर्ग चक्रवात के गंभीर चक्रवाती तूफान का रूप लेने की प्रबल आशंका है

  • Cyclone Nisarga LIVE News Update मौसम विभाग (IMD)के अनुसार चक्रवात निसर्ग कल अलीबाग के पास जमीन से टकराएगा। इस दौरान हवा की गति 100 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की उम्मीद है।
  •  महाराष्ट्र और गुजरात के तटीय इलाकों में निसर्ग चक्रवाती तूफान का खतरा मंडरा रहा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि 3 जून की शाम को चक्रवाती तूफान उत्तरी महाराष्ट्र और दक्षिणी गुजरात को पार करेगा.
  • मुंबई से 94 किमी दूर अलीबाग से टकराएगा तूफान, पालघर-रायगढ़ स्थित संयंत्रों की सुरक्षा के लिए राज्य सरकार तैयार
  • अभी यह तूफान मुंबई से 490 किमी, गोवा की राजधानी पणजी से 280 किमी और गुजरात के सूरत से 710 किमी दूर है।
  • महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के कार्यालय की ओर से कहा गया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) 16 दलों में से 10 को राज्य के तटवर्ती क्षेत्रों में तैनात किया गया है.

  • प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि देश के पश्चिम तटीय इलाकों में साइक्लोन की वजह से बने हालातों पर नजर रख रहे हैं। सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। लोगों से अपील है कि सुरक्षा के सभी इंतजाम रखें।

NEWS SOURCE 1 2 3