दिल्ली: CRPF के सब इंस्पेक्टर ने इंस्पेक्टर को मारी गोली, फिर खुद को गोली से उड़ाया

0
90
CRPF sub-inspector kills colleague, commits suicide in Delhi's Lodhi Estate
CRPF sub-inspector kills colleague, commits suicide in Delhi's Lodhi Estate

दिल्ली: CRPF के सब इंस्पेक्टर ने इंस्पेक्टर को मारी गोली, फिर खुद को गोली से उड़ाया. CRPF sub-inspector kills colleague, commits suicide in Delhi’s Lodhi Estate

  • देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में तुगलक रोड इलाके के लोधी एस्टेट में सरकारी कोठी नंबर 61 में गोली लगने से 2 CRPF जवान की मौत हो गई.
  • शुक्रवार रात करीब 10.30 बजे तुगलक रोड थाने की पुलिस को ये जानकारी मिली. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि एक इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर (Sub Inspector) जमीन पर पड़े थे और उनको गोली लगी हुई थी, दोनों की मौत हो चुकी थी.
  • जानकारी के मुताबिक CRPF के सब इंस्पेक्टर करनैल सिंह ने इंस्पेक्टर दशरत सिंह को गोली मार दी और फिर सब इंस्पेक्टर ने भी खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली.
  • शुरुआती जांच में पता चला कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी. इस बात से नाराज होकर सब इंस्पेक्टर ने इंस्पेक्टर को गोली मार दी और फिर खुद को भी अपने हथियार से ही गोली मार ली. अब पुलिस कोठी में रहने वाले लोगों से बात कर रही है कि आखिर क्या वजह थी जिसके कारण सब इंस्पेक्टर ने ये कदम उठाया.
  • फिलहाल दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है.