जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकी मार गिराए, सीआरपीएफ का जवान शहीद

0
88
CRPF jawan martyred, two terrorists killed in encounter in Jammu and Kashmir's Pulwama.
CRPF jawan martyred, two terrorists killed in encounter in Jammu and Kashmir's Pulwama.

CRPF jawan martyred, two terrorists killed in encounter in Jammu and Kashmir’s Pulwama. जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकी मार गिराए, सीआरपीएफ का जवान शहीद, घर में 3 आतंकियों के छिपे होने का शक.

  • कशमीर में एंटी-टेरर ऑपरेशन तेजी जारी है. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में मंगलवार को बांदजू इलाके में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया. आतंकियों से मुठभेड़ में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया है. आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों  ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ साझा ऑपरेशन चलाया. 
  • सुरक्षाबलों को पुलवामा के बंदजू इलाके में करीब 5 आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी
  • जम्मू-कश्मीर में 1 जून से लेकर अब तक सुरक्षाबलों ने 13 एनकाउंटर में 41 आतंकी मारे
  • पुलिस को मिली सूचना के आधार पर इलाके में संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया गया और जैसे ही उस घर को जिसमें आतंकवादी छिपे हुए थे, घेरा गया तो छुपे आतंकियों ने तलाशी दल पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में दो आतंकवादी मारे गए और एक सीआरपीएफ का एक जवान रूप से घायल हो गया जिसने बाद में थम तोड़ दिया. 

23 दिन में 13 एनकाउंटर

तारीखस्थानआतंकी मारे गए
1 जूननौशेरा3
2 जूनत्राल (पुलवामा)2
3 जूनकंगन (पुलवामा)3
5 जूनकालाकोट (राजौरी)1
7 जूनरेबन (शोपियां)5
8 जूनपिंजोरा (शोपियां)4
10 जूनसुगू (शोपियां)5
13 जूननिपोरा (कुलगाम)2
16 जूनतुर्कवंगम (शोपियां)3
18-19 जूनअवंतीपोरा और शोपियां8
21 जूनशोपियां3
23 जूनपुलवामा(बंदजू)2
 कुल 41