
COVID-19 in Pathankot : पठानकोट में एक ही परिवार के 3 सदस्यों सहित 6 पॉजिटिव केस. 6 positive Coronavirus cases in Pathankot, including 3 members of the same family.
शनिवार को एक बार पुन: कोरोना पॉजिटिव चल रहे संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आने वाली उसकी पत्नी व उसके परिवारिक सदस्य 29 वर्षीय व्यक्ति व एक 5 वर्षीय बच्ची सहित 6 और कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इन 6 नए केसों में हवाई यात्रा कर पठानकेाट पहुंचे एक 50 वर्षीय व 26 वर्षीय 2 व्यक्ति और गांव फंगतोली निवासी 46 वर्षीय व्यक्ति भी शामिल है।
COVID-19 in Pathankot
स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना पॉजिटिव आए इन 6 लोगों के सम्पर्क में आने वालों की जहां सूची तैयार करनी शुरू कर दी वहीं सभी शेष कोरोना पॉजिटिवों को उपचार हेतु चिंतपूर्णी मैडीकल कॉलेज स्थित आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया है। वहीं आज पंडित नरेश कुमार नामक व्यक्ति ने कोरोना को मात देकर घर वापसी की है।
Coronavirus cases in Pathankot: सिविल सर्जन डा. भुपिन्द्र सिंह ने बताया कि इस समय कुल कोरोना संक्रमित केस 274 हैं, जबकि रिकवर करने वालों की संख्या 235 हो गई है और कुल एक्टिव केसों की संख्या 35 हो गई हैं।
प्रेम नगर में कोरेाना संक्रमित पाए जाने के बाद जहां स्वास्थ्य विभाग उनके सम्पर्क में आने वालों की सूची खंगाल रहा है, वहीं जम्मू-कश्मीर स्थित कठूआ जिले से पठानकोट के ढाकी मोहल्ला में आने वाले 30 वर्षीय युवक व उसकी पत्नी और उसकी 4 वर्षीय बेटी को घर में क्वारंटाइन कर दिया है। उनके मोबाइल में कोवा एप इंस्टाल कर आगामी 10 दिनों तक एप के माध्यम से उस पर निगरानी रखी जाएगी।