ऑनलाइन क्लास के लिए केंद्र के दिशा-निर्देश. प्री-प्राइमरी के लिए सिर्फ आधे घंटे की क्लास; पहली से आठवीं के लिए 45-45 मिनट के दो और 9वीं से 12वीं के चार सेशन चलाएं स्कूल. Center guidelines for online class. Just a half hour class for pre primary; Two sessions of 45 to 45 minutes for first to eighth, four sessions from 9th to 12th school.
- केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने ऑनलाइन क्लास के लिए नए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।
- इसे ‘प्रज्ञाता’ नाम दिया गया है। इसमें छात्राें के लिए एक दिन में ऑनलाइन पढ़ाई का कुल समय और सेशन की संख्या तय की गई।
- इसमें कहा गया है कि प्री-प्राइमरी के बच्चाें के लिए आधे घंटे से ज्यादा की ऑनलाइन पढ़ाई नहीं हाेनी चाहिए।
- पहली से आठवीं क्लास तक के बच्चाें के लिए 45-45 मिनट के दाे सेशन और 9वीं से 12वीं क्लास तक के बच्चाें के लिए 30 से 45 मिनट के चार सेशन चलाने की सिफारिश की गई है।
- ऑनलाइन क्लास के बारे में पैंरेंट्स ने चिंता जताई थी। इसके बाद मंत्रालय ने इन दिशा-निर्देशों को तैयार किया। काेराेना महामारी के कारण स्कूल 16 मार्च से ही बंद हैं। इससे 24 कराेड़ से ज्यादा बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ा है। ऐसे में ऑनलाइन पढ़ाई को कम से कम एक शिफ्ट राेजाना चलाना जरूरी किया गया है।
- केंद्र ने काेराेना संकट में घर लाैटे प्रवासी मजदूराें के बच्चाें काे उनके गांव में एडमिशन देने के दिशा-निर्देश जारी किए हैं।